भारत के अनुभवी निशानेबाज जीतू राय ने यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में सोमवार को पांचवें दिन भारत को आठवां स्वर्ण पदक दिलाया। बेलमोंट शूटिग सेंटर में आयोजित पुरुषों की 10 मीयर एयर पिस्टल निशानेबाजी स्पर्धा के फाइनल में जीतू ने सोना जीता, वहीं भारत के एक अन्य निशानेबाज ओम मिथारवल ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।
AND ANOTHER GOLD! ????
— Doordarshan News (@DDNewsLive) April 9, 2018
Ace shooter @JituRai makes India proud in 10m air pistol shooting at #CWG18 #GC2018#GC2018Shooting pic.twitter.com/PxANSmuAuM
इससे पहले सोमवार को वेटलिफ्टिंग में प्रदीप सिंह ने पुरुषों के 105 किलो भारवर्ग में सिल्वर मेडल जीता। प्रदीप ने कुल 352 किलोग्राम वजन उठाया। उन्होंने स्नैच में 152 और क्लीन एंड जर्क में 200 किलोग्राम वजन उठाकर यह मेडल जीता। वेटलिफ्टिंग में भारत का यह कुल 9वां पदक है।
इसके साथ ही भारत ने 8 गोल्ड, 3 सिल्वर, 4 ब्रॉन्ज के साथ कुल 15 मेडल हासिल कर लिए हैं और मेडल टैली में वह तीसरे नंबर पर है।
टेबल टेनिस: पुरुष टीम फाइनल में-:
भारत के स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कामल के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत की पुरुष टेबल टेनिस टीम ने फाइनल में जगह बना ली है। भारत ने ओक्सेनफोर्ड स्टूडियोज में खेले गए सेमीफाइनल मैच में सिंगापुर को 3-2 से मात दी। इसी के साथ भारत ने कम से कम अपना रजत पदक पक्का कर लिया है।
निशानेबाजी: मेहुली, चंदेला फाइनल में-:
भारत की दिग्गज निशानेबाज अपूर्वी चंदेला और मेहुली घोष ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली है। चंदेला ने क्वालिफिकेशन राउंड में पहला जबकि मेहुली ने पांचवां स्थान हासिल करते हुए फाइनल में जगह बनाई। चंदेला ने कुल 423.2 का स्कोर किया जो कॉमनवेल्थ खेलों का रिकार्ड भी है।
इसे भी पढ़ें-: RCB VS KKR: कोलकाता ने 4 विकेट से जीता मैच, नरेन ने जड़ा तूफानी अर्धशतक
उन्होंने पहले राउंड में 105.7, दूसरे में 105.2, तीसरे में 106.1 और आखिरी राउंड में 106.2 का स्कोर किया। मेहुली ने कुल 413.7 का स्कोर किया. उन्होंने पहले राउंड में 104.3, दूसरे में 103.7, तीसरे में 102.2 और चौथे में 103.5 का स्कोर किया।
अप्रैल 23 , 2018
अप्रैल 23 , 2018
अप्रैल 23 , 2018
अप्रैल 23 , 2018
अप्रैल 23 , 2018
कमेंट करें