थाइलैंड में चल रहे बैंकॉक इंटरनैशनल मोटर शो में ऑस्ट्रिया की मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी केटीएम ने अपनी नई केटीएम ड्यूक 250 बाइक को लांच कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक को 3.73 लाख रुपए की कीमत में लांच किया है। केटीएम ड्यूक 250 का यह स्पेशल एडिशन मॉडल कई कॉस्मेटिक अपग्रेड्स के साथ आया है और अब इसका लुक काफी फंकी लग रहा है।
इंजनः
इंजन की बात करें तो इसमें 248.8सीसी सिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। जो 29 बीएचपी की पावर और 24 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें ड्यूल चैनल एबीएस दिया गया है, जो कि भारतीय मॉडल में मिसिंग है।
कावासाकी Z250 से होगा मुकाबला:
केटीएम 250 ड्यूक स्पेशल एडिशन का थाईलैंड में मुकाबला कावासाकी Z250 से होगा। बाइक में 248.8cc सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। 10000 rpm का टॉर्क जनरेट करता है।
सुरक्षा के लिहाज से भी बेहतर:
KTM ड्यूक 250 में हैंडलबार फीचर्स, हैंड-गार्ड्स और LED इंडीकेटर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन भारतीय मॉडल जैसा ही रखा है। इसके साथ ही बाइक में इंजन को सुरक्षित रखने के लिए फ्रेम स्लाइडर्स के साथ बार्स दिए गए हैं। बाइक में 248.8cc सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो लिक्विड कूलिंग और फ्यूल इंजेक्शन के साथ आता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बाइक की टॉप स्पीड 200kmph और माइलेज 26kmpl है। यह 29.91 PS की पावर और 24Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही इसके ट्रेलिस फ्रेम राइड्स पर WP अपसाइड-डाउन फ्रंट फॉर्क और पीछे WP मोनोशॉक दिया गया है।
अप्रैल 23 , 2018
अप्रैल 23 , 2018
अप्रैल 23 , 2018
अप्रैल 23 , 2018
अप्रैल 23 , 2018
कमेंट करें