भारत में अतिलोकप्रिय रहे सोशल नेटवर्किं ग साइट-ऑर्कुट डॉट कॉम के संस्थापक ऑर्कुट बुयुखोकटेन ने बुधवार को भारत में हलो नेटवर्क लांच किया। ऑर्कुट हलो नेटवर्क इंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं और इन दिनों अपनी टीम के साथ भारत के पांच शहरों के दौरे पर हैं। दिल्ली में हलो नेटवर्क लांच करने के बाद ऑर्कुट अपनी टीम के साथ मुम्बई, चेन्नई, बेंगलुरू और हैदराबाद के दौरे पर जाएंगे।
If you really missed #orkut , then wait @thehellonetwork is coming... Stay tuned for more updates. pic.twitter.com/Pfc6uYdP2m
— Techniblogic (@techniblogic) April 11, 2018
ऑर्कुट ने कहा कि हलो एप को खासतौर पर नए जेनरेशन के लिए तैयार किया गया है, जो अपने पसंद के क्षेत्रों से जुड़े लोगों को एक प्लेटफार्म पर लाकर एक सकारात्मक और अर्थपूर्ण सोशल नेटवर्किं ग का माहौल तैयार करेगा।
हलो का मॉडल असल जीवन के मॉडल से प्रेरित है, जहां लोग आम जिंदगी में अपने स्वाभाव और हॉबी से मिलते-जुलते लोगों से अधिक मिलना-जुलना पसंद करते हैं।
हलो के संस्थापक का दावा है कि यह नेटवर्क इससे जुड़ने वालों को तकनीक द्वारा तैयार उस काल्पनिक और दुविधापूर्ण दुनिया से अलग ले जाएगा, जहां वे आज काफी परेशान और हताश महसूस करते हैं।
ऑर्कुट ने कहा, "असल जिंदगी में हमारा पैशन हमारे बीच जारी संवाद का माध्यम बनता है। हम ऐसे लोगों से अधिक मिलना-जुलना पसंद करते हैं, जिनकी आदतें और पसंद हमसे मिलते-जुलते हैं। हमारा लक्ष्य एक ऐसा प्लेटफार्म तैयार करना था, जहां लोग अपने पसंद के लोगों से मिलें और अर्थपूर्ण तथा सकारात्मक बातें करें। इसमें तकनीक हमारी मदद करेगा लेकिन हमें किसी प्रकार से कंफ्यूज या फिर हताश नहीं करेगा। हले नेटवर्क पर इसकी कोई सम्भावना नहीं छोड़ी गई है।"
हलो नेटवर्क इंक ने भारत में बीते कई महीनो तक बेटा टेस्ट कराया है और इसका परिणाम काफी सकारात्मक रहा है। ऑर्कुट को भरोसा है कि जिस तरह भारत में ऑर्कुट डॉट कॉम के 30 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ता थे, उसी तरह हलो नेटवर्क भी सफल रहेगा और लोगों को खुशी प्रदान करेगा।
इसे भी पढ़ें-: दमदार फीचर के साथ लांच हुआ ड्यूल कैमरा मिड रेंज गैलेक्सी J7 Duo
इस ऐप को गूगल ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है और इसका आईओएस वर्जन भी उपलब्ध है। यह मुफ्त है और इसका उपयोग करने के लिए लॉगइन जरूरी है, जो पर्सनल लॉग इन क्रिएट करके किया जा सकता है या फिर अपने फोन नम्बर के माध्यम से किया जा सकता है।
अप्रैल 26 , 2018
अप्रैल 26 , 2018
अप्रैल 26 , 2018
अप्रैल 26 , 2018
अप्रैल 26 , 2018
कमेंट करें