Xiaomi ने बुधवार को एक इवेंट में अपना नया स्मार्टफोन मी 6एक्स लॉन्च कर दिया। यह लॉन्चिग इवेंट चीन में आयोजित किया गया। Xiaomi Mi 6X के कैमरे में एआई इंटीग्रेशन और ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो आधारित कस्टम स्किन है।
नए मी 6एक्स स्मार्टफोन को भारत में मी ए2 नाम से ऐंड्रॉयड स्टॉक ऐंड्रॉयड यूआई के साथ जल्द ही भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है क्योंकि देश में MI A1 आउट ऑफ स्टॉक हो चुका है। Mi 6X/ Mi A2 कंपनी का दूसरा स्मार्टफोन है जिसमें नया Xiao AI पहले से इंस्टॉल आता है।
MI 6X (MI A2) की कीमत-:
MI 6X को तीन वेरियंट में लॉन्च किया गया है। फोन के 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,599 चीनी युआन (करीब 16,900 रुपये) जबकि 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,799 चीनी युआन (करीब 19,000 रुपये) है।
वहीं 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 1,999 चीनी युआन (करीब 21,000 रुपये) में मिलेगा। स्मार्टफोन के लिए 27 अप्रैल से चीन के समयानुसार...
न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया | अप्रैल 25 , 2018
0
कमेंट करें