Whatsapp Business ऐप को भारत में भी लॉन्च कर दिया गया है। इसे गूगल प्ले स्टोर से फ्री डाउनलोड किया जा सकता है। वॉट्सऐप का यह नया ऐप बिजनेस के लिए एक सिंपल टूल के साथ आता है, इससे यूजर अपने क्लाइंट और कस्टमर्स के साथ आसान तरीके से बात कर सकते हैं। ऐप को सबसे पहले इंडोनेशिया, इटली, मैक्सिको, ब्रिटेन और अमेरिका में (19 जनवरी) को लॉन्च किया जा चुका है।
WhatsApp Business ऐप को खासतौर पर छोटे बिजनेसमैन को ध्यान में रखकर बनाया गया है। अगर आप ऑनलाइन फूड, फैशन, ग्रॉसरी का बिजनेस करते हैं तो इस एप की मदद से आप अपने ग्राहकों से बेहतर ढंग से जुड़ जाएंगे.
वॉट्सऐप फॉर बिजनेस मुहिम को कंपनी ने पिछले साल सितंबर महीने में शुरु किया था. शुरुआती दिनों में वॉट्सऐप ने इस फीचर को बुकमाईशो और मेकमाईट्रिप जैसी कंपनियों के साथ टेस्ट किया था. जैसा कि आपको याद हो फिल्म टिकट बुक करते ही बुकमाईशो का वॉट्सऐप मैसेज ग्राहको को मिलने लगा था. अब ये नया स्टैंडअलोन एप गूगल प्ले स्टोर में उपलब्ध है. अभी ये सिर्फ एंड्रॉयड के लिए उतारा गया है लेकिन जल्द कंपनी इसे आईओएस के लिए भी उतारेगी.ये एप बिजनेस करने वालों को नए प्रोफाइल बनाने और जानकारी देने के साथ डेटा स्टोर करने में भी मदद करेगा. वॉट्सऐप के इस बिजनेस एप को वॉट्सऐप वेब पर भी चलाया जा सकेगा.
छोटे कारोबारियों के लिए कॉरपोरेट कम्युनिकेशन को इनेबल करने वाले फीचर के साथ, वॉट्सऐप की योजना आने वाले समय में कुछ बिजनेस को कन्फर्म अकाउंट्स के तौर पर मार्क करने की है। मॉर्निंग कंसल्ट द्वारा की गई स्टडी के मुताबिक, भारत और ब्राजील में 80 प्रतिशत से ज्यादा छोटे कारोबारियों का मानना है कि वॉट्सऐप के चलते उन्हें ग्राहकों से बातचीत करने और अपने कारोबार को आगे बढ़ाने में मदद मिलती है।
अप्रैल 22 , 2018
अप्रैल 22 , 2018
अप्रैल 22 , 2018
अप्रैल 22 , 2018
अप्रैल 22 , 2018
कमेंट करें