ब्राजील के विश्व कप विजेता फुटबालर रोनाल्डिन्हो ने फुटबाल को अलविदा कहने का ऐलान कर दिया है । वह आखिरी बार दो साल पहले पेशेवर फुटबाल खेले थे ।
पेरिस सेंट जर्मेन और बार्सीलोना के पूर्व स्टार रोनाल्डिन्हो 2002 विश्व कप जीतने वाली टीम के अहम सदस्य थे ।
2006 #UCL winner Ronaldinho has retired from football ???? pic.twitter.com/EJTHCqcoFd
— UEFA Champions League (@ChampionsLeague) January 16, 2018
उन्होंने आखिरी बार 2015 में फ्लूमाइनेंसे के लिये खेला था ।
उनके भाई और एजेंट राबर्टो एसिस ने कहा कि वह अब दोबारा नहीं खेलेंगे ।
रोनाल्डिन्हो ने पोर्टो अलेग्रे में अपने कैरियर का आगाज ग्रेमियो के साथ किया लेकिन फ्रांस के पीएसजी के साथ खेलते हुए उन्हें ख्याति मिली ।
इसके बाद 2003 से 2008 के बीच वह बार्सीलोना के लिये खेले । उन्हें 2005 में फीफा का वर्ष का सर्वश्रेष्ठ फुटबालर चुना गया था ।
We just wan say Thank you to Ronaldinho for all the beta beta football him play as him don retire !! To watch am dey totori body ????❤ pic.twitter.com/St4Jw79MM5
— EPL in PIDGIN (@EPLinPidgin_) January 17, 2018
He hasn't played a game since 2015, but now Brazilian World Cup winner Ronaldinho has officially retired from football: https://t.co/6rnoA462FE pic.twitter.com/XZaoBx3WRT
— BBC Sport (@BBCSport) January 17, 2018
वह 2008 से 2011 के बीच एसी मिलान के लिये खेले जिसके बाद ब्राजील लौटकर फ्लामेंगो और एटलेटिको माइनेइरो के लिये खेले ।
ब्राजील के लिये उन्होंने 97 मैच खेलकर 33 गोल दागे जिनमें दो विश्व कप 2002 में किये थे । एएफपी मोना 1701 1110 साओ पाउलो
यहां देखें रोनाल्डिन्हो के Top 10 Goals
फरवरी 15 , 2019
फरवरी 15 , 2019
फरवरी 15 , 2019
फरवरी 15 , 2019
फरवरी 15 , 2019
कमेंट करें