दिल्ली से जुड़े हुए गुरुग्राम में एक बड़ी लूटपाट की घटना सामने आई है। बता दें कि गुरुग्राम के सेक्टर 21 में एक जनरल स्टोर की दुकान में 3 बदमाश घुस गए और वहां पर कोल्ड ड्रिंक लेने के बहाने से दुकानदार को लूट लिया। यह घटना बुधवार रात की है, जब जनरल स्टोर का मालिक दुकान बंद कर रहा था, उसी वक्त कोल्ड ड्रिंक लेने के बहाने से बदमाशों ने धावा बोल दिया।
एक बदमाश ने दुकानदार पर पिस्तौल तान ली और बाकी के दोनों बदमाशों ने लूटपाट को अंजाम दिया। बदमाशों ने दुकान में रखे हुए 50 हजार रुपए लूट लिए। इतना ही नहीं पिस्तौल के दम पर दुकानदार की अंगूठियां और सोने की चेन भी उतरवा ली।
#NWIVideo
— News World Hindi (@KhabarNwi) May 20, 2017
गुरुग्राम में पिस्तौल के बल पर दुकानदार से लूटपाट, वारदात #CCTV में कैद, देखें वीडियो@gurgaonpolice @mlkhattar @Rao_InderjitS pic.twitter.com/06yGeMtHRf
हालांकि पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी पर कैद हो गई। दुकानदार ने एफआईआर दर्ज करा दी है। वहीं पुलिस सीसीटीवी फूटेज के दम पर बदमाशों की पहचान करने में जुटी हुई है।
फरवरी 18 , 2019
फरवरी 18 , 2019
फरवरी 18 , 2019
फरवरी 18 , 2019
फरवरी 18 , 2019
कमेंट करें