बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार शनिवार को 50 साल के हो गए हैं। जहां एक तरफ पूरा बॉलीवुड सबसेबड़े खिलाड़ी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं, वहीं अक्की ने अपने फैंस को एक शानदार तोहफा या रिटर्न गिफ्टदिया है। अपने जन्मदिन के मौके पर उन्होंने अपनी अगली फिल्म गोल्ड का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया है
अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए फैंस के साथ फिल्म गोल्ड का पोस्टर शेयर किया है। फर्स्ट लुक शेयर करते हुए सुपरस्टार ने लिखा-''हर रात के बाद सुबह आती है, लेकिन आपके प्यार की वजह से मेरी जिंदगी सुनहरी हो गई है! मेरी उम्र गोल्ड में तब्दील हो रही है और इसके साथ ही पेश है मेरी फिल्म का पोस्टर जो मेरे दिल के बहुत करीब है।''
Every cloud has a silver lining bt with ur love my clouds got a lining of Gold!As my age #TurnsGold,here's the poster of a film close to my❤ pic.twitter.com/TQiaYkbWXs
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 8, 2017
बता दें कि फिल्म गोल्ड की शूटिंग शुरु हो चुकी है। इस फिल्म का निर्देशन रीमा कागती कर रही हैं। फिल्म गोल्ड में अक्षय के साथ मौनी रॉय मुख्य भूमिका में नज़र आएंगी। मौनी की यह बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म है। फिल्म गोल्ड की कहानी आजाद भारत के सबसे पहले ओलम्पिक गोल्ड पर है जिसे भारत ने साल 1948 के ओलम्पिक खेलों के दौरान जीता था। फिल्म अगले साल 15 अगस्त के दिन रिलीज होगी।
गौरतलब है कि अक्षय फिल्म 'गोल्ड' के अलावा उनकी अगली बॉयोपिक फिल्म 'पैड मैन' की शूटिंग में भी बिजी चल रहे हैं। साथ ही वह रजनीकांत की फिल्म 2.0 में भी एक विलेन के किरदार में नज़र आएंगे। इस फिल्म में फैंस को अक्की का एक अलग अवतार देखने को मिलेगा।
फरवरी 20 , 2019
फरवरी 20 , 2019
फरवरी 20 , 2019
फरवरी 20 , 2019
फरवरी 20 , 2019
कमेंट करें