दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ अध्यक्ष अंकिव बैसोया को ABVP ने निलंबित दिया है। फर्जी डिग्री को लेकर विवादों में घिरे अंकिव बैसोया ABVP ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने को कहा गया। इसके बाद अंकिव ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद संगठन ने जांच पूरी होने तक उन्हे बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
ABVP issues fresh statement says Ankiv Baisoya has been suspended, not expelled as said in the earlier statement. https://t.co/jCuZBJwC9B
— ANI (@ANI) November 15, 2018
ABVP ने कहा है कि जब तक इस मामले की जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक बैसोया अध्यक्ष पद पर नहीं रह सकते। गुरुवार शाम संगठन ने एक और बयान जारी किया। इसमें साफ किया कि बसोया को निलंबित किया गया है बर्खास्त नहीं।
क्या है मामला
नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया ने अंकिव बैसोया पर फर्जी डिग्री के जरिए डीयू में एडमिशन लेने का आरोप लगाया था। इस आरोप पर अपनी सफाई में अंकिव ने कहा था कि एनएसयूआई वक्त बर्बाद करने के लिए ऐसे बेकार आरोप लगा रही है।
अंकिव ने बताया कि उन्होंने थिरुवल्लूर यूनिवर्सिटी से 2013-2016 के बीच ग्रेजुएशन पूरी की। जब उनसे ग्रेजुएशन के विषय के बारे में पूछा गया तो वह सिर्फ इंग्लिश के बारे में बता पाए। बता दें कि डूसू चुनाव में अंकिव को 20467 वोट मिले थे।
फरवरी 19 , 2019
फरवरी 19 , 2019
फरवरी 19 , 2019
फरवरी 19 , 2019
फरवरी 19 , 2019
कमेंट करें