मुस्ताफिजुर रहमान के आखिरी ओवर में किए गए कमाल की गेंदबाजी के दम पर बांग्लादेश ने यहां शेख जायेद स्टेडियम में एशिया कप-2018 के सुपर-4 के एक रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान को तीन रन से हरा दिया। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 249 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और फिर अफगानिस्तान को निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 246 रन पर रोक दिया।
Bangladesh end their innings on 249/7.
— ICC (@ICC) September 23, 2018
An excellent recovery after finding themselves 87/5 - can Afghanistan chase it down? #BANvAFG
FOLLOW LIVE ????????????https://t.co/AOjzkGPavg pic.twitter.com/RHJ2Mw59GN
इस हार के बाद अफगानिस्तान अब फाइनल की रेस से लगभग बाहर हो गया है जबकि बांग्लादेश को फाइनल में पहुंचने के लिए बुधवार को हर हाल में पाकिस्तान को हराना होगा। अफगानिस्तान के लिए हशमतुल्लाह शाहिदी ने 99 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से सर्वाधिक 71 रन बनाए। उनका टूर्नामेंट में यह लगातार तीसरा अर्धशतक है।
वहीं मोहम्मद शहजाद ने 81 गेंदों पर आठ चौकों की बदौलत 53, कप्तान असगर स्टानिकजई ने 47 गेंदों पर दो चौकों के सहारे 39, मोहम्मद नबी ने 28 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 38 रन और शमीउल्लाह शेनवारी ने 19 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 23 रन का योगदान दिया।
अफगानिस्तान को अंतिम ओवर में जीत के लिए आठ रन बनाने थे, लेकिन मुस्ताफिजुर की बेहतरीन गेंदबाजी के चलते टीम अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी। बांग्लादेश के लिए कप्तान मशरफे मुर्तजा ने 62 रन पर दो विकेट, मुस्ताफिजुर रहमान ने 44 रन पर दो विकेट, शाकिब अल हसन ने 55 रन पर एक विकेट और महमुदूल्लाह ने 17 रन पर एक विकेट झटके। इससे पहले, महमुदुल्लाह (74) और इमरूल कायेस (नाबाद 72) के अर्धशतकों की मदद से बांग्लादेश ने सात विकेट पर 249 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और उसके गेंदबाजों ने इस स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव कर लिया।
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन टीम ने एक समय 87 रन पर ही अपने पांच विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद महमुदुल्लाह और कायेस ने छठे विकेट के लिए 128 रन की साझेदारी कर टीम को 200 के पार पहुंचाया। महमुदुल्लाह 215 के स्कोर पर आउट हुए। उन्होंने 81 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के लगाए। उनका यह 20वां अर्धशतक है। कायेस ने 89 गेंदों की नाबाद पारी में छह चौके जड़े। कायेस का वनडे में यह 15वां अर्धशतक है।
बांग्लादेश की टीम ने अंतिम पांच ओवर में 42 रन जोड़े और दो विकेट गंवाए जिसकी बदौलत वह सात विकेट पर 249 रन तक पहुंच सकी। लिटन दास ने 41, मुश्फिकुर रहीम ने 33 और कप्तान मशरफे मुर्तजा ने 10 रन का योगदान दिया। अफगानिस्तान की ओर से आफताब आलम ने तीन और मुजीब उर रहमान तथा राशिद खान ने एक-एक विकेट लिए।
फरवरी 21 , 2019
फरवरी 21 , 2019
फरवरी 21 , 2019
फरवरी 21 , 2019
फरवरी 21 , 2019
कमेंट करें