एश्ले गार्डनर (3/22) और जॉर्जिया वारेहाम (2/11) की अच्छी गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने चौथी बार महिला टी-20 विश्व कप टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार देर रात सर विवियन रिचर्ड्स मैदान पर खेले गए इस फाइनल मैच में इंग्लैंड को आठ विकेट से हरा दिया।
That winning moment! ????#AUSvENG #WT20 #WatchThis pic.twitter.com/5GhlEQJTec
— ICC World Twenty20 (@WorldT20) November 25, 2018
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपने सभी विकेट गंवाकर 105 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 15.1 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया।
They seemed nervous in the field, but there were no nerves there at the finish - Australia are four-time #WT20 champions! ????
— ICC World Twenty20 (@WorldT20) November 25, 2018
Read how they did it in our match report ????
READ ➡️ https://t.co/FMadQPLvvp#AUSvENG #WT20 #WatchThis pic.twitter.com/buXZtcDkPq
इंग्लैंड के लिए इस पारी में डेनियल वॉट (43) और कप्तान हीथर नाइट (25) ने सबसे अधिक रन बनाए। इसके अलावा, टीम की कोई भी बल्लेबाज खास कमाल नहीं कर पाई।
ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजी में एश्ले और वारेहाम के अलावा, मेगन स्कट ने भी अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 13 रन देकर दो विकेट लिए। एलिस पैरी को एक सफलता हासिल हुई।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने एलिस पैरी (22), बेथ मूनी (14) और नाबाद रहीं गार्डनर (33) तथा कप्तान मेग लानिंग (28) के दम पर 106 रन बनाकर जीत हासिल की।
महिला टी-20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की यह तीसरी जीत है। इस हार के कारण इंग्लैंड दूसरा खिताब जीतने से चूक गई।
फरवरी 23 , 2019
फरवरी 23 , 2019
फरवरी 23 , 2019
फरवरी 23 , 2019
फरवरी 23 , 2019
कमेंट करें