नवी मुंबई में होटल चालक से फिरौती मांगने के आरोप में पनवेल महानगर पालिका के बीजेपी नगरसेवक सत्रुघ्न काकड़े के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। सत्रुघ्न काकड़े ने नवी मुंबई के खारघर परिषर के सेक्टर 4 में होटल चालक से हर महीने 50,000 रुपये की फिरौती की मांग की थी।
होटल चालक ने आरोप लगाया है की जब उसने नगरसेवक को पैसे देने से मना कर दिया तो नगरसेवक ने उसकी पिटाई की। होटल चालक ने आरोप लगाया कि बीजेपी के नगरसेवक सत्रुघ्न काकड़े ने कई बार होटल बन्द कराने की धमकी दी थी। जब होटल चालक ने नगरसेवक सत्रुघ्न काकड़े की मांग को पूरा नहीं किया तो बीजेपी नगरसेवक ने होटल में जा कर होटल चालक की पिटाई कर डाली। पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है।
ये घटना शुक्रवार की रात की बताई जा रही है, होटल चालक जिसका नाम इम्तियाज है फिलहाल इम्तियाज एम.जी.एम अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। खारघर पुलिस ने बीजेपी नगरसेवक के खिलाफ आई.पी.सी की धारा-385,324,323,504,506,141,143,145,147,149,135 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है । हालांकि आरोपी को पुलिस ने अब तक गिरफ्तार नहीं किया है।
बता दें कि नगरसेवक सत्रुघ्न काकड़े पर इससे पहले भी आई.पी.सी की धारा ३९५ के तहत मामला दर्ज किया गया था। जिसके बाद उससे जमानत पर रिहा कर दिया गया था।
फरवरी 23 , 2019
फरवरी 23 , 2019
फरवरी 23 , 2019
फरवरी 23 , 2019
फरवरी 23 , 2019
कमेंट करें