नटखट, चुलबुली और मीठी मुस्कान से सबका दिल जीतने वाली बबली गर्ल एक्ट्रेस तापसी पन्नू का जन्म 1 अगस्त 1987 को दिल्ली में एक सिख परिवार में हुआ था। तापसी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2010 में आई तेलगु फिल्म 'झूमंडी नादम' से की, जबकि बॉलीवुड में तापसी ने साल 2013 में आई फिल्म 'चश्मे बद्दूर' से डेब्यू किया।
उन्होने जितने कम समय में बॉलीवुड में अपना मुकाम बनाया है वो काबिल-ए-तारीफ है। बिना किसी गॉडफादर और बिना किसी कॉन्ट्रोवर्सी के इंडस्ट्री में तापसी ने बॉलीवुड में लगातार अपनी पैठ बनाई।
उनके पिता दिलमोहन सिंह एक बिजनेसमैन हैं जबकि मां निर्मलजीत पन्नू एक हाउसवाइफ हैं। 8 साल की उम्र से ही तापसी ने कथक और भरतनाट्यम सीखना शुरू कर दिया था। करीब 8 साल तक उन्होंने डांस की ट्रेनिंग ली।
बचपन में टॉम बॉय जैसी थी तापसी
तापसी अपने माता-पिता की लाड़ली रही हैं। वह अपने स्कूली दिनों में काफी लापरवाह थी। कई बार लड़कियां ही नहीं लड़कों से भी उनकी लड़ाई होती रहती थी। स्कूल के दिनों में पढ़ाई के अलावा तापसी को अन्य खेल-कूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी काफी रुचि थी।
जल्द ही तापसी की फिल्म मुल्क रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में तापसी एक लॉयर की भूमिका में नजर आ रही हैं।
यहां देखें वीडियो
फरवरी 20 , 2019
फरवरी 20 , 2019
फरवरी 20 , 2019
फरवरी 20 , 2019
फरवरी 20 , 2019
कमेंट करें