दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के ऑफिस में CBI का छापा पड़ा है। दिल्ली सचिवालय के 9वें तल पर सीबीआई ने छापा मारा है। इसके अलावा सीबीआई ने 6 अन्य जगहों पर भी छापेमारी की है।
बताया जा रहा है कि सीबीआई का यह छापा सत्येंद्र जैन पर दर्ज हुए ताजा मामले को लेकर है। इसमें मंत्री पर गलत तरीके से लोक निर्माण विभाग (PWD) में 18 विशेषज्ञ की नियुक्ति का आरोप है। आरोप है कि स्वास्थ्य मंत्री ने pwd में विशेषज्ञ होते हुए भी 18 लोगों की निजी तौर पर नियुक्ति की है।
बता दें कि आयकर विभाग ने हवाला कारोबारियों के सत्येंद्र जैन से सीधे संपर्क का भी दावा किया गया था। इसमें कहा गया है कि हवाला कारोबारी फोन पर सीधे जैन से बात करते थे और उनके बीच कोड वर्ड में कुछ सौदे भी हुए।
आप नेता हवाला कारोबारियों के जरिए 17 करोड़ रुपए की कथित हेराफेरी के मामले में भी आयकर जांच के घेरे में हैं। सूत्रों के मुताबिक, आयकर विभाग की जांच में जैन मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल पाए गए हैं। इस मामले की जांच अभी जारी है और विभाग इस बाबत उनसे 3 बार पूछताछ कर चुका है।
फरवरी 20 , 2019
फरवरी 20 , 2019
फरवरी 20 , 2019
फरवरी 20 , 2019
फरवरी 20 , 2019
कमेंट करें