पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। नियंत्रण रेखा पर पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान सीजफायर का उल्लंघन किया है। पाकिस्तान ने पुंछ ने मोर्टार दागे हैं। पाकिस्तानी हिमाकत का भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है। पुंछ में सीमा पार से पुंछ ब्रिगेड हेडक्वॉर्टर्स को निशाना बनाते हुए गोलीबारी की गई।
Ceasefire violation by Pakistan in Poonch sector. Three shells have landed near Poonch brigade headquarters. #JammuAndKashmir
— ANI (@ANI) November 20, 2018
उधर जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मंगलवार तड़के सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़ शुरु हो गई । इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को मार गिराया है। वहीं इस मुठभेड़ में सेना के एक जवान शहीद हो गया है, और 2 जवान घायल हुए हैं।
#UPDATE One Army jawan has lost his life in the encounter. https://t.co/2ch1VAqg1q
— ANI (@ANI) November 20, 2018
सुरक्षाबलों को शोपियां के नंदीगाम इलाके में 3 से 4 आतंकियों के छुपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद इलाके को घेर लिया गया। दोनों ओर से शुरू हुई फायरिंग में एनकाउंटर के दौरान सुरक्षा बलों ने 4 आतंकियों को मार गिराया। कार्रवाई में सेना का 1 जवान भी शहीद हो गया, जबकि दो और जवान घायल हुए हैं। यहां मुठभेड़ और सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है।
#UPDATE Shopian encounter: Four terrorists have been gunned down by security forces. Operation continues #JammuAndKashmir pic.twitter.com/e0OASB8eaZ
— ANI (@ANI) November 20, 2018
पुंछ ब्रिगेड हेडक्वार्टर्स पर था निशाना
पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया। पाकिस्तान की ओऱ से फायरिंग के साथ मोर्टार भी दागे गए। पाकिस्तानी पुंछ ब्रिगेड हेडक्वार्टर्स को निशाना बनाना चाहते थे। इसीलिए उन्होंनें पहले गोलीबारी की और मोर्टार दागने शुरु कर दिए। हेडक्वार्टर के पास आकर तीन शेल गिरे। भारती की ओर से भी पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवबा दिया गया है।
फरवरी 21 , 2019
फरवरी 21 , 2019
फरवरी 21 , 2019
फरवरी 21 , 2019
फरवरी 21 , 2019
कमेंट करें