कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी लंदन से आने के बाद तुरंत बाढ़ प्रभावित केरल के दो दिनों के यात्रा के लिए पहुंच गए हैं। राहुल केरल पहुंचकर वहां के लोगों से (बाढ़ पीड़ितों ) बात की और उनकी समस्याओं को जाना। बता दें कि राहुल आज चेंगन्नुर, आलप्पुषा और अंगमाली समेत राज्य में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे।
Congress President Rahul Gandhi arrives at Trivandrum airport. He will be visiting flood-hit regions in the state including Chengannur, Alappuzha and Angamaly later today. He will also visit flood-affected areas in Wayanad district tomorrow. #KeralaFloods pic.twitter.com/WlhKWbcuzF
— ANI (@ANI) August 28, 2018
वहीं कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ ने सोमवार को मांग की कि केरल सरकार द्वारा बाढ़ राहत के लिए मंगाई जा रही राशि मुख्यमंत्री राहत कोष के बजाय विशेष खाते में जमा कराई जाए।
यूडीएफ नेताओं की बैठक के बाद कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने कहा कि केरल के पुनर्निर्माण के लिए बाढ़ राहत राशि विशेष खाते में जमा हो।
Congress President @RahulGandhi visits the relief camp at Christian College in Kerala. #RebuildingKerala pic.twitter.com/N0GGI7fAOD
— Congress (@INCIndia) August 28, 2018
केरल में विनाशकारी बाढ़ के 15 दिन बाद भी 3.42 लाख से ज्यादा लोग राहत शिविरों में रह रहे हैं। इस बाढ़ ने दक्षिण राज्य में तबाही मचाई है और 322 लोगों की जान ले ली है और हजारों को बेघर कर दिया है।
राहुल बुधवार को वायनाड जिले में बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे। बता दें कि सोमवार को राहुल ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी, 'मैं मंगलवार और बुधवार को केरल में रहूंगा। राज्य के उन इलाकों, जो बाढ़ग्रस्त हैं उनका दौरा करूंगा। इसके साथ ही मैं रिलीफ कैंपों में भी जाऊंगा। उन सभी से मुलाकात भी करूंगा जो जरूरत के समय बिना थके लोगों की मदद में जुटे हुए हैं।'
मुख्यमंत्री के कार्यालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि पशुओं को दफाने का काम लगभग पूरा हो चुका है। चार लाख पक्षियों और 22,000 से ज्यादा बड़े और छोटे पशुओं को दफनाया गया है।
इसे भी पढ़ें-: DMK के अध्यक्ष बने करुणानिधि के पुत्र स्टालिन, इन चुनौतियों का करना पड़ेगा सामना
विजयन ने जिला अधिकारियों से कहा है कि प्रत्येक क्षेत्र को हुए नुकसान के आकलन को बिना देरी के अंतिम रूप दिया जाए। राज्यपाल पी सदाशिवम ने 2.50 लाख रुपये का चेक सौंपा जो सीएमडीआरएफ में योगदान के लिए उनके एक महीने के वेतन का बकाया हिस्सा है।अधिकारियों ने बताया कि सीएमडीआरएफ में करीब 700 करोड़ रुपये आए हैं।
फरवरी 17 , 2019
फरवरी 17 , 2019
फरवरी 16 , 2019
फरवरी 16 , 2019
फरवरी 16 , 2019
कमेंट करें