प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार ने नोटबंदी, बेनामी संपत्ति और कालेधन पर वार किया है और सरकार ईमानदार लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। प्रधानमंत्री ने मंगलवार को वाराणसी में संत रविदास मंदिर प्रांगण में सीर गोवर्धन में रैदासियों को संबोधित करते हुए कहा, "हमारी सरकार ने जनता का पैसा लूटने वालों को सजा दी है तो ईमानदारों की मदद भी की है।
Prime Minister Narendra Modi in Varanasi: Our government is progressing the development of the country on two tracks. One track is the infrastructure such as railway, airway, internet.....and the second is the attempt to make the lives of farmers, middle class & labor class easy. pic.twitter.com/CA1nuC5q8v
— ANI UP (@ANINewsUP) February 19, 2019
न्यू इंडिया में बेईमानी और भ्रष्ट आचरण का कोई स्थान नहीं
संत रविदास जी के आशीर्वाद से न्यू इंडिया में बेईमानी और भ्रष्ट आचरण का कोई स्थान नहीं। ईमानदारी से जो आगे बढ़ना चाहते हैं, उनके लिए हमारी सरकार कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी मिलेगी। हाल में आपने देखा होगा जो...
न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया | फरवरी 19 , 2019
0
कमेंट करें