तेलगु फिल्मों के मशहूर डायरेक्टर और यूपीए के समय केंद्रीय मंत्री रहे दसारी नारायण राव का मंगलवार शाम निधन हो गया। दसारी नारायण राव को एक हफ्ते पहले हैदराबाद के KIMS अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह 75 साल के थे।
दिग्गज तेलुगु अभिनेता डॉ. दसारी नारायण राव का 75 की उम्र में निधन@AIADMKOfficial @arivalayam @TN_PCC @BJP4TamilNadu @drtamilisaibjp pic.twitter.com/gNjbLRHh42
— News World Hindi (@KhabarNwi) May 30, 2017
दसरी काफी समय से सांस लेने संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे। तीन दिन पहले ही उनकी सर्जरी हुई थी। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता दसारी नारायण राव ने करीब 125 फिल्में निर्देशित की थीं जिसके लिए वह गिनीज़ पुरस्कार से भी सम्मानित किए जा चुके थे।
आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने डॉ. दसारी नारायण राव के निधन पर शोक व्यक्त किया#dasarinarayanarao @ncbn @narendramodi_in pic.twitter.com/kc8JETXIam
— News World Hindi (@KhabarNwi) May 30, 2017
हाल ही में उन्होंने घोषणा की थी कि वह तमिलनाडु की पूर्व सीएम जे जयललिता पर बायोपिक बनाएंगे। तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में अपनी छाप छोड़ने वाले दसारी नारायण राव राजनीति में भी अपना हाथ आजमा चुके हैं। यूपीए-1 के दौरान वह केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने दसरी के निधन पर ट्वीट करते हुए शोक प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि तेलुगू समाज और सिनेमा ने आज एक स्तंभ खो दिया। मनमोहन सिंह की सरकार में वह कोयला मंत्रालय में राज्य मंत्री रह चुके हैं।
फरवरी 23 , 2019
फरवरी 23 , 2019
फरवरी 23 , 2019
फरवरी 23 , 2019
फरवरी 23 , 2019
कमेंट करें