अगर आप फेसबुस यूजर हैं तो सावधान हो जाए ये खबर आपको डराने वाली है। फेसबुक के अधिकारियों ने इस बात का खुलासा किया है कि फेसबकु के करीब 5 करोड़ लोगों का डाटा हैकर्स के पास हो सकता है। फेसबुक ने जारी एक बयान में कहा है कि कुछ सुरक्षा खामियों की वजह से 5 करोड़ यूजर्स के डाटा की चोरी का पता लगा है।
If you've been logged out of your account and asked to sign back in, it’s because we've discovered a security issue and are taking immediate action to protect people on Facebook. Learn more https://t.co/XLcHGYFBu2
— Facebook (@facebook) September 28, 2018
फेसबुक ने बयान में कहा है कि वह यूजर्स की सुरक्षा को लेकर गंभीर है और इस संभावित खतरे से निपटने में जुट गया है, हालांकि उसकी जांच अभी शुरुआती दौर में है। फेसबुक के 'View as' फीचर कोड में एक सुरक्षा खामी का फायदा उठाया। यह फेसबुक कोड यूजर को उसकी प्रोफाइल दूसरों को कैसी दिखती है, इस बारे में मदद करता है। हैकर्स ने इसी कोड की मदद से इन यूजर्स का फेसबुक एक्सेस टोकन चुरा लिया।
5 करोड़ यूजर्स के एक्सेस टोकन रीसेट
फेसबुक को जैसे ही ममाले की जानकारी हुई उसने तुरंत अपने सिस्टर को दुरुस्त किया। फेसबुक ने करीब 5 करोड़ यूजर्स के एक्सेस टोकन रीसेट कर दिए हैं। इसके बाद फेसबुक ने करीब 4 करोड़ और यूजर्स के एक्सेस टोकन रीसेट करने की बात कही है। इस तरह, कुल 9 करोड़ यूजर्स को फिर से फेसबुक में लॉगिन होगा। इतना ही नहीं, फेसबुक ने फिलहाल, 'View As' फीचर को भी अस्थाई तौर पर बंद करने का फैसला लिया है।
फेसबुक ने हटाया 'View As' फीचर
सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए फेसबुक ने यह 'View As' फीचर फिलहाल हटा दिया है। कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया, 'हमने इसकी जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। हालांकि अभी यह पता लगाना बाकी है कि खातों का दुरुपयोग कर जानकारी चुराई गई है या नहीं।
जकरबर्ग ने दी सफाई
मार्क जकरबर्ग ने इस बारे में साफ तौर पर बताया है कि उन्होंने 5 करोड़ यूजर्स का एक्सेस टोकन रीसेट कर दिया है। ऐसे में जो लोग भी इस साबइर हमले का शिकार हुए हैं उन्हें एप पर फेसबुक की ओर से नोटिफिकेशन आएगा और मोबाइल में फिर से लॉगिन करने को कहा जाएगा।
फरवरी 22 , 2019
फरवरी 22 , 2019
फरवरी 22 , 2019
फरवरी 22 , 2019
फरवरी 22 , 2019
कमेंट करें