डेनिस शापोवालोव ने भारत के युकी भांबरी को हराकर डेविस कप वर्ल्ड ग्रुप प्ले ऑफ में कनाडा को 1-1 की बराबरी दिला दी है।
पांच सेट तक खींचे मैच में डेनिस ने युकी को 7-6, 6-4, 6-7, 4-6, 6-1 से हराया। युकी के करियर का ये दूसरा मैच रहा जिसमें उन्होंने पांच सेट तक मुकाबला किया।
मोंटरियल मास्टर्स में राफेल नडाल को हराकर वर्ल्ड टेनिस में चर्चा में आए शापोवालोव ने शानदार खेल दिखाया। इसी के साथ वह यूएस ओपन के चौथे दौरे में पहुंचकर सबसे कम उम्र में ऐसा करने वाले खिलाड़ी बने थे।
इससे पहले भी18 साल के शापोवालोव ने जुआन मार्टिन डेल पोट्रो और जो विल्फ्रेड सोंगा को भी हराकर सबको चौंका दिया था।
He's done it! ???????? @denis_shapo defeats ???????? Bhambri 76(2) 64 67(6) 46 61 to draw Canada level in the tie! pic.twitter.com/kkUVYshWPs
— Davis Cup (@DavisCup) September 16, 2017
बता दें कि, शुक्रवार को युकी से मैच से पहले 22 साल के रामकुमार रामानाथन ने चार सेट तक चले मैच में ब्रेडेन स्नूर को हराकर भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई थी।
गौरतलब है कि, चेन्नई के रामकुमार वर्ल्ड रैंकिंग में 154वें स्थान पर काबिज हैं। इस साल डेविस कप में अब तक रामकुमार अपराजित रहे हैं। उन्होंने 2017 में 5 मैच खेले हैं और सभी मैचों में वह विजयी रहे हैं।
फरवरी 17 , 2019
फरवरी 17 , 2019
फरवरी 17 , 2019
फरवरी 17 , 2019
फरवरी 16 , 2019
कमेंट करें