एशिया कप के 14वें संस्करण का 'महामुकाबला' बुधवार को यानी आज भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाना है। भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का इंतजार दर्शक बेसब्री से करते हैं। इस मैच के बड़ी संख्या में टिकट बिक भी चुके हैं और काफी तादाद में दर्शकों के आने की उम्मीद है।
हालांकि एसिया कप के पहले मुकाबले पर नजर डालें तो भारत के प्रशंसक निराश हुए हैं क्योंकि भारत से हांग कांग के खिलाफ जो उम्मीद की जा रही थी वह धूमिल होती नजर आई और जैसे तैसे भारत यह मैच जीत सका। अब दूसरे मैच में टीम इंडिया का सामना पाकिस्तान से है, जिसके खिलाफ वह पिछले साल चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल गंवा चुकी है।
कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में अनुभवी खिलाड़ी होने के नाते महेंद्र सिंह धोनी के कंधों का भार भी बढ़ गया है। हांगकांग के खिलाफ मैच खाता खोलने में नाकाम रहे धोनी पर पाक के खिलाफ सबसे ज्यादा उम्मीदें होंगी। अपने बुद्धिमत्ता का लोहा मनवा चुके धोनी पाक के खिलाफ उनका बल्ला जमकर बोलता है।
आंकड़े बताते हैं कि भारत-पाकिस्तान मुकाबलों में उनकी बल्लेबाजी औसत सबसे ज्यादा है। एक-दूसरे के खिलाफ 10 या उससे ज्यादा मैचों में बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक एवरेज की बात करें तो धोनी 55.90 की औसत के साथ टॉप पर हैं। उन्होंने 2005-2017 के दौरान 30 पारियों में 8 बार नॉट आउट रहकर 1230 रन बनाए हैं।
भारत-पाकिस्तान के बीच सर्वाधिक औसत रखने वाले बल्लेबाजों में दूसरे स्थान पर सलमान बट हैं, जिन्होंने 52.21 की औसत से रन बनाए, जावेद मियांदाद (51.08) तीसरे, जहीर अब्बास (51.00) चौथे और मोहम्मद हफीज (48.60) पांचवें स्थान पर हैं। विराट कोहली 45.90 की औसत के साथ शोएब मलिक (47.45) के बाद सातवें नंबर पर हैं।
2008 में इंडियन क्रिकेट का हिस्सा बनने के बाद पहली बार ऐसा हो रहा है, जिसमे कोहली पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेल रहें हों। वह पाकिस्तान के खिलाफ 12 वनडे और 6 टी-20 खेल चुके हैं।
फरवरी 22 , 2019
फरवरी 22 , 2019
फरवरी 22 , 2019
फरवरी 22 , 2019
फरवरी 22 , 2019
कमेंट करें