बालीवुड एक्टर शरमन जोशी इन दिनों अपनी आगामी थ्रिलर फिल्म ‘काशी - इन सर्च ऑफ गंगा’ को लेकर सुर्खियों में हैं। आज इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में शरमन अपनी बहन गंगा की तलाश में दर दर भटकते नजर आ रहे हैं।
धीरज कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘काशी - इन सर्च ऑफ गंगा’ में शरमन जोशी लीड रोल में हैं। यह एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म में शरमन जोशी काशी की भूमिका में नजर आने वाले हैं। जिसकी बहन गंगा लापता हो जाती है और अपनी बहन गंगा की खोज में काशी दिन रात एक कर देता है।
Ganga Har Jagah Se Ojhal Ho Jaayegi, Kaashi Se Nahi...Hum Khoj Laayenge Usse. #KaashiTrailer out today at 2:00 PM. #KaashiInSearchOfGanga @aishwaryadevan3 @DhirajKumar @KaashiTheFilm pic.twitter.com/f5QoD0v9Bt
— Sharman Joshi (@TheSharmanJoshi) September 19, 2018
यह एक थ्रिलर फिल्म है, जिसमें कई परतें हैं। फिल्म में शरमन जोशी का एक बार फिर अलग लुक और अलगम अंदाज देखने को मिलेगा। फिल्म का ट्रेलर वाकई जानदार है। ट्रेलर से फिल्म की कहानी को समझना भी काफी आसान है।
फिल्म की ज्यादातर शूटिंग वाराणसी में की गई है। ट्रेलर में गंगा आरती से लेकर होली तक सीन और वहीं के कल्चर को भी दिखाया गया है। यह फिल्म 26 अक्टूबर को सिनेमा घरों में रिलीज होगी।
यहां देखें वीडियो
फरवरी 20 , 2019
फरवरी 20 , 2019
फरवरी 20 , 2019
फरवरी 20 , 2019
फरवरी 20 , 2019
कमेंट करें