आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान में लंबे इंतजार के बाद अब उनके लुक का भी खुलासा हो गया है। खुद आमिर ने सोशल मीडिया पर फिल्म में अपने कैरेक्टर का खुलासा करते हुए मोशन पोस्टर शेयर किया। मोशन पोस्टर में आमिर खान मौजी बने नजर आ रहे हैं। वह गधे पर सवार हैं। आमिर ने जैकेट, टोपी और रंगीन चश्मा पहन रखा है दाढ़ी और मूछों वाले लुक में वह किसी को सलाम ठोकते दिख रहे हैं।
और इ हैँ हम, फिरंगी मल्लाह.
— Aamir Khan (@aamir_khan) September 24, 2018
हम से ज्यादा नेक इन्सान इस धरती पे कहीं नहीं मिलेगा आपको.
सच्चाई तो हमरा दूसरा नाम है, और भरोसा हमरा काम.
दादी कसम !!!https://t.co/GyIsrM2rNp#ThugsOfHindostan | @yrf | @TOHtheFilm | @SrBachchan | @fattysanashaikh | #KatrinaKaif
आमिर खान ने बहुत ही दिलचस्प अंदाज में सोशल मीडिया पर अपने किरदार को इंट्रोड्यूस करते हुए लिखा है कि ‘और ई हैं हम, फिरंगी मल्लाह। हमसे ज्यादा नेक इंसान इस धरती पर नहीं मिलेगा आपको। सच्चाई तो हमरा दूसरा नाम है। भरोसा हमरा काम। दादी कसम’।
You can never be prepared enough for this Thug. Presenting @aamir_khan as #Firangi #ThugsOfHindostan | @yrf | @SrBachchan | #KatrinaKaif | @fattysanashaikhpic.twitter.com/dl337HhvAY
— #ThugsOfHindostan (@TOHTheFilm) September 24, 2018
गौरतलब है कि, आमिर खान ने जिस अंदाज में ये भाषा लिखी है उससे अनुमान लगाया जा सकता है कि मुमकिन हो कि फिल्म पीके की तरह इस फिल्म में भी आमिर के किरदार की भाषा कुछ वैसी ही भोजपुरी अंदाज वाली हो।
इस फिल्म के अब तक के सारे किरदारों में सिर्फ आमिर खान का ही लुक सरप्राइज के रूप में रखा गया था। आमिर खान लंबे समय से इसी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थे। बता दें कि इस फिल्म के लिए उन्होंने खासतौर से अपनी नाक में पियर्सिंग कराई थी। उन्होंने कुछ दिनों पहले बातचीत में बताया भी था कि उन्हें इसकी वजह से काफी दर्द भी महसूस होता रहा, लेकिन वह नकली पियर्सिंग अपने किरदार में नहीं दिखा सकते थे। उन्होंने कानों में भी पियर्सिंग कराई है।
ये भी पढ़ें: कैटरीना बनीं 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की सबसे खूबसूरत ठग सुरैया जान!, आमिर भी फिदा
आमिर खान ने इससे पहले फिल्म के सभी मुख्य किरदारों के मोशन पोस्टर्स शेयर कर उनसें इंट्रोड्यूज कराया था।
यहां देखिए वीडियो
फरवरी 21 , 2019
फरवरी 21 , 2019
फरवरी 21 , 2019
फरवरी 21 , 2019
फरवरी 21 , 2019
कमेंट करें