फोर्ड इकोस्पॉर्ट के अपडेटेड मॉडल की भारत में लॉन्च होने की तारीख नजदीक आ चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फोर्ड इकोस्पॉर्ट के नए मॉडल को अक्टूबर 2017 में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। 2018 Ford EcoSport में नया फ्रंट एंड ग्रिल दिया गया है, जो कि इंटरनैशनल मार्केट में बिकने वाली कंपनी की एसयूवीज, फोर्ड एज और फोर्ड एस्केप से प्रेरित है।
नई Ford EcoSport के फीचर्स-
1. नई 2018 Ford EcoSport में नया 1.5 लीटर ड्रैगन सीरीज का पेट्रोल इंजन दिया गया है। इस 3 सिलिंडर इंजन वाले इंजन की 120 हॉर्सपावर ताकत जेनरेट करने की क्षमता है।
2. फेसलिफ्ट मॉडल में हेक्सागोनल ग्रिल, बड़े हेडलैम्प्स, ट्राऐंगुलर फॉग लैम्प्स और री-स्टाइल्ड बम्पर दिया गया है। नए डिजाइन वाले अलॉय वील्ज से लैस इस एसयूवी में फोर्ड नया स्पेयर वील कवर भी दे सकती है।
3. डैशबोर्ड में ग्रैब बार है। इसमें 3 स्पोक स्टीयरिंग वील और फोर्ड फाएस्टा से इंस्पायर्ड नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और फ्लोटिंग सेंट्रल डिस्प्ले दिया गया है।
4. फोर्ड ने सेंट्रल कंसोल को भी फ्रेश लुक दिया है। इसमें रिच क्वॉलिटी का मटीरियल इस्तेमाल किया गया है।
5. सेंट्रल डिस्प्ले में Ford SYNC 3 इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो कि ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड आॅटो को सपॉर्ट करता है।
फोर्ड इकोस्पॉर्ट भारत में पॉप्युलर एसयूवी है और इसके अपडेटेड मॉडल की कीमत का खुलासा लॉन्चिंग के बाद ही हो सकेगा।
फरवरी 20 , 2019
फरवरी 20 , 2019
फरवरी 20 , 2019
फरवरी 20 , 2019
फरवरी 20 , 2019
कमेंट करें