दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके में शनिवार सुबह उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक कंटेनर डिपो से गैस लीकेज होने की वजह से पास के स्कूल में पढ़ने वाले 319 बच्चों की तबीयत अचानक से बिगड़ गई। जल्दी से सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के बाद अभी उनकी हालत ठीक है और सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं।
Delhi's Tughlakabad gas leak incident: Around 310 students have received treatment.
— ANI (@ANI_news) May 6, 2017
सूत्रों के मुताबिक गैस रिसाव होने की घटना यहां के पुल प्रहलादपुर रेलवे कालोनी में हुई है। यह घटना रानी झांसी कन्या सर्वोदय स्कूल के पास में हुई। स्कूल की वाइस प्रिंसिपल ने बताया कि बच्चों ने आंख और गले में जलन की शिकायत की। जिसके बाद उन्हें अपोलो, बत्रा और माजिदिया अस्पतालों मे भर्ती कराया गया। कुछ बच्चों को सफदरजंग और एम्स में भी शिफ्ट किया गया है।
Some students complained of irritation in eyes & throat due to gas leak; 50-60 students hospitalized: Vice Principal #Delhi pic.twitter.com/ocPnzTah3E
— ANI (@ANI_news) May 6, 2017
बच्चों का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने कहा है कि सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं। फिल्हाल सभी बच्चों का इलाज जारी है। आपको बता दें कि डिपो के जिस कंटेनर से धुआं निकला, वो इंडस्ट्रियल यूज के लिए चीन से इंपोर्ट किया गया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
मनीष सिसोदिया ने कहा, "तुगलकाबाद में एक कंटेनर डिपो से गैस का रिसाव हुआ था, पास के सरकारी स्कूल में बच्चों को काफी प्रॉब्लम हुई। स्टूडेंट्स ने आंखों में जलन की शिकायत की थी, उन्हें पास के 3 बड़े अस्पतालों में एडमिट करा दिया गया है। मेरी छात्राओं और डॉक्टरों से बात हुई है। सबकी हालत सामान्य है। कंटेनर डिपो से गैस लीक होने के मामले की जांच के लिए डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट को कहा है। स्कूल में एक एग्जाम होना था, लेकिन इस घटना के चलते उसे कैंसल कर दिया गया है।"
फरवरी 15 , 2019
फरवरी 15 , 2019
फरवरी 15 , 2019
फरवरी 15 , 2019
फरवरी 15 , 2019
कमेंट करें