टेक्नॉलॉजी जगत में आए दिन तेजी से बदलाव होता जा रहा हैं, हैंडसेट निर्माता कंपनी जियोनी ने पहला ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसकी खासियत जान आप भी दंग रह जाएंगे। Gionee ने शुक्रवार को अपने नए स्मार्टफोन S10 को चीन में एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया। इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसके फ्रंट और बैक दोनों में डुअल कैमरा सेटअप है। कंपनी ने इसे 3 वैरिएंट्स में पेश किया है- S10, S10B और S10C
जियोनी एस10 की खासियत:
5.5-इंच फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले
रियर में फोकस 1.8 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है
फ्रंट में 20 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है
एस10 अमीगो 4.0 ऑपरेटिंग सिस्टम
6 जीबी रैम
मीडियाटेक हेलिओ पी25 प्रोसेसर
64 जीबी रैम का इंटरनल स्टोरेज
3450 एमएएच की बैटरी
जियोनी एस10 बी की खासियत:
5.5 इंच की डिस्प्ले
हीलियो पी10 प्रोसेसर
4 जीबी रैम
64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज
13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा
सेल्फी लवर्स के लिए 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है
3700 एमएएच की बैटरी
जियोनी एस10 सी की खासियत:
5.2 इंच की डिस्प्ले
स्नैपड्रैगन 427 प्रोसेसरके
4 जीबी रैम
32 जीबी की इंटरनल मेमोरी
16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा
सेल्फी लवर्स के लिए 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है
3100 एमएएच की बैटरी
कंपनी ने जियोनी एस 10 की कीमत 2599 चीनी युआन (लगभग 24,400 रुपए), एस 10 बी की कीमत 2,199 चीनी युआन (लगभग 20,700 रुपए) एस10सी की कीमत 1,599 चीनी युआन (करीब 15,000 रुपए) रखी है।
'एस10 और 'एस10बी' की बिक्री जून से शुरू हो जाएगी, वहीं 'एस10सी' मार्केट में मिलना शुरू हो गया है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने फिलहाल चीन में लॉन्च किया है, भारत में इस फोन को लॉन्च करने के बारे में फिलहाल कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।
फरवरी 15 , 2019
फरवरी 15 , 2019
फरवरी 15 , 2019
फरवरी 15 , 2019
फरवरी 15 , 2019
कमेंट करें