भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या का कहना है। वह महान खिलाड़ियों में शुमार कपिल देव से अपनी तुलना नहीं करना चाहते। वेबसाइट ‘ईएसपीएन’ की रिपोर्ट के अनुसार, हार्दिक चाहते हैं कि दुनिया उन्हें उनके नाम से ही जाने और वह कपिल नहीं बनना चाहते।
कपिल से तुलना पर पंड्या का जवाब, अपनी पहचान के साथ ही खुश हूं। #TeamIndia #EngvIND #Kapildev #HardikPandya @RajalArora @klrahul11@hardikpandya7 @SGanguly99 @virendersehwag pic.twitter.com/rO8yZlpiAb
— News World Hindi (@KhabarNwi) August 20, 2018
इंग्लैंड के खिलाफ हार्दिक ने दूसरे दिन 28 रन देकर मेजबान टीम की पहली पारी में पांच विकेट लिए थे। ऐसे में दूसरे दिन अपने प्रदर्शन के बाद पंड्या ने कहा कि वह अन्य खिलाड़ियों के साथ अपनी तुलना से थक गए हैं। हार्दिक ने कहा, ‘सबसे बड़ी समस्या यह है कि आप एक खिलाड़ी की तुलना दूसरे से करते हो और अचानक अगर कुछ गलत हो जाता है, तो लोग कहते हैं कि अरे यह तो कपिल की तरह नहीं है।'
युवा ऑलराउंडर ने कहा कि मैं कभी भी कपिल नहीं बनना चाहता। मुझे हार्दिक पंड्या ही रहने दें। मैं अपनी पहचान के साथ ही खुश हूं। उन्होंने यह भी कहा कि कपिल देव महान खिलाड़ी हैं और उस दौर में ऐसे कई बड़े खिलाड़ी भारतीय टीम के सितारा थे।
भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी ने कहा, ‘मैंने अभी तक अपने करियर में 40 वनडे, 10 टेस्ट मैच खेले हैं और मैं अब भी हार्दिक ही हूं, कपिल नहीं हूं। उस युग में कई दिग्गज निकले। ऐसे में मुझे हार्दिक ही रहने दें। किसी और के साथ मेरी तुलना करना बंद करें। अगर आप मेरी तुलना बंद कर देंगे, तो मुझे खुशी होगी।’
फरवरी 16 , 2019
फरवरी 16 , 2019
फरवरी 16 , 2019
फरवरी 16 , 2019
फरवरी 16 , 2019
कमेंट करें