हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में ट्रैकिंग के लिए गए 45 लोगों के लापता हो गए हैं। लापता 45 लोगों में 35 आईआईटी के छात्र हैं। बर्फबारी और भारी बारिश से मौसम खराब है। वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे भारी बारिश की चेतावनी दी है। लापता 35 छात्र आईआईटी रुड़की के हैं। इन छात्रों में से एक की पहचान अंकित भाटी के तौर पर हुई है। अंकित के पिता राजीव भाटी ने बताया कि यह सभी कुल्लू स्थिति हमता ट्रेकिंग पास में ट्रेकिंग करने गए थे।
Himachal Pradesh: 45 ppl including 35 IIT Roorkee students are missing in Lahul Spiti. Rajvir Singh, father of one of the students Ankit Bhati, said that they had gone for trekking to Hamta trekking pass in Kullu & were supposed to return to Manali, but now they've lost contact
— ANI (@ANI) September 24, 2018
एक और लापता छात्र के पिता राजवीर सिंह का कहना है कि ग्रुप के लोग हम्पटा पास पर ट्रैकिंग के लिए गए थे और वहां से वे मशहूर पर्यटन स्थल मनाली लौटने वाले थे। हालांकि अब तक उनका ग्रुप के किसी सदस्य से संपर्क नहीं हो सका है।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी हुई है। कुल्लू, कांगड़ा और चंबा जिलों में बारिश से जुड़े अलग-अलग हादसों में 5 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई घायल हैं।
लाहौल स्पीति घूमने 8 लोग सुरक्षति हैं, जिनकी पहले लापता होने की सूचना था। इसकी जानकारी एसडीएम कीलोंग अमर सिंह नेगी ने दी है। बता दें कि मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों तक राज्य में भारी बारिश की चेतावनी दी है। प्रशासन ने कलगरा जिले के सभी सरकारी और निजी शैक्षणिक संस्थान और आंगनवाड़ी केंद्र मंगलवार को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। इसके अलावा चंबा में हो रही लगातार बारिश के बाद चेमेरा बांध के गेट पानी छोड़ने के लिए खोले गए हैं।
#UPDATE: The group of 8 travellers is safe at Koksar camp in Lahaul-Spiti district: SDM Keylong Amar Singh Negi https://t.co/hUPzCiRV4e
— ANI (@ANI) September 25, 2018
बाढ़ में कई घर भी बह गए। ब्यास नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर चुका है। हिमाचल के वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर का कहना है कि लोगों को नदियों और नालों के करीब न जाने के निर्देश दिए गए हैं। कुल्लू में जिला प्रशासन ने हाई अलर्ट घोषित किया है। यहां शुरुआती अनुमान के मुताबिक 20 करोड़ की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है।
कुल्लू जिले के पर्यटन विकास अधिकारी बीएस नेगी का कहना है कि सभी अडवेंचरस खेल जैसे कि पैराग्लाइडिंग और ट्रैकिंग पर रोक लगा दी गई है। मंगलवार को लगातार दूसरे दिन हमीरपुर, कांगड़ा और कुल्लू में सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।
फरवरी 21 , 2019
फरवरी 21 , 2019
फरवरी 21 , 2019
फरवरी 21 , 2019
फरवरी 21 , 2019
कमेंट करें