केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि उनके क्षेत्र में जातिवाद के लिए कोई जगह नहीं है क्योंकि उन्होंने चेतावनी दी हुई है कि जाति के बारे में बात करने वाले की वह ''पिटाई'' करेंगे। यहां पिंपड़ी चिंचवाड़ में पुनरुत्थान समरसता गुरुकुलम द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि समाज को और्थिक और समाजित समानता के आधार पर साथ लाना चाहिए और इसमें जातिवाद और सांप्रदायिकता की कोई जगह नहीं होनी चाहिए।
I will thrash those who talk about caste: Nitin Gadkari
— ANI Digital (@ani_digital) February 11, 2019
Read @ANI story | https://t.co/yGN9SwjQuj pic.twitter.com/vWSXd5FSmS
नागपुर लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले गडकरी ने कहा, ''हम जातिवाद में यकीन नहीं करते हैं। मुझे नहीं पता कि आपके यहां क्या है, लेकिन हमारे पांच जिलों में जातिवाद की कोई जगह नहीं है क्योंकि मैंने सभी को चेतावनी दी हुई है कि अगर कोई जाति की बात करेगा तो मैं उसकी पिटाई कर दूंगा।"
गडकरी इससे पहले भी अपने कुछ बयानों को लेकर चर्चा में रह चुके हैं। पिछले महीने मुंबई में एख कार्यक्रम में वादाखिलाफी करने वाले नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा था कि लोग सुनहरे सपने दिखाने वाले नेताओं को पसंद करते हैं। लेकिन जब सपने पूरे नहीं होते हैं तो जनता उनकी पिटाई भी करती है। उनके इस बयान के बाहने विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा था।
इसके बाद एक कार्यक्रम में गडकरी ने कहा था कि भाजपा कार्यकर्ताओं को पहले अपनी घरेलू जिम्मेदारियां निभानी चाहिए, क्योंकि जो ऐसा नहीं कर सकता वो देश का ध्यान नहीं रख सकता। उनके इस बयान के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई कांग्रेस नेताओँ ने भाजपा शीर्ष नेतृत्व पर निशाना साधा था। कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवापी ने कुछ दिन पहले कहा था, ''गडकरी के मुताबिक, वादे पूरे नहीं करने पर जनता नेताओं को पीटती है, उस वक्त उनके टारगेट पर नरेंद्र मोदी और नजरें प्रधानमंत्री की कुर्सी पर थीं।"
फरवरी 20 , 2019
फरवरी 20 , 2019
फरवरी 20 , 2019
फरवरी 20 , 2019
फरवरी 20 , 2019
कमेंट करें