इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) की विश्वसनीयता पर देश की विभिन्न पार्टियों द्वारा उठाए गए सवालों के बीच निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को कहा कि भविष्य में होने वाले सभी चुनावों में वोटर-वेरिफायबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा। मुख्य निर्वाचन आयुक्त नसीम जैदी ने यहां सर्वदलीय बैठक के बाद कहा,
आयोग ने राजनीतिक दलों के समक्ष कहा है कि भविष्य में जितने भी चुनाव होंगे, उनमें वीवीपैट मशीनों का इस्तेमाल करना अनिवार्य होगा।
All future election will be held on VVPAT: CEC Nasim Zaidi pic.twitter.com/ayZ90LoBFe
— ANI (@ANI_news) May 12, 2017
आपको बता दें, इससे पूर्व मंगलवार को दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने एक ईवीएम टाइप मशीन से टेंपरिंग का लाइव डेमो दिखाया था। जिस के बाद आम आदमी पार्टी ने ईवीएम मुद्दे पर चुनाव आयोग के खिलाफ मोर्चा खोला और चुनाव आयोग के दफ्तर के सामने प्रदर्शन किया। आम आदमी पार्टी की मांग थी कि हर चुनाव 100 फीसदी VVPAT के साथ करवाया जाए।
जिसपर अरविंद केजरीवाल को लालू प्रसाद यादव का भी साथ मिला। लालू प्रसाद यादव ने आपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा कि,
EVM टेंपरिंग बहुत खतरनाक स्कैंडल, हम हर मोर्चे पर आवाज उठाने को तैयार हैं।
EVM टेंपरिंग बहुत खतरनाक स्कैंडल, हम हर मोर्चे पर आवाज उठाने को तैयार
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) 10 मई 2017
फरवरी 16 , 2019
फरवरी 16 , 2019
फरवरी 16 , 2019
फरवरी 16 , 2019
फरवरी 16 , 2019
कमेंट करें