टेस्ट में ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे पांच एकदिवसीय मैच में 4-0 से सीरीज में कब्जा कर लिया है। अब टीम इंडिया का लक्ष्य क्लीन स्वीप करने का है। टीम इंडिया के सामने श्रीलंकाई खिलाड़ी एक-एक करके ढेर हो गए और देखना यह बाकी है कि आखिरी वनडे मैच में श्रीलंकाई टीम किस रणनीति के साथ मैदान में उतरेगी। हालांकि इस बार भी श्रीलंकाई टीम के कप्तान लसिथ मलिंगा रहेंगे।
मलिंगा ने चौथे एकदिवसीय मैच में विराट कोहली का विकेट हासिल करके अपने वनडे करियर में एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। बता दें कि मलिंगा ने वनडे में 300 शिकार पूरे कर लिए है। पांचवें और आखिरी एकदिवसीय मैच में श्रीलंकाई टीम अपनी साख बचाने के लिए मैदान में उतरेगी इसलिए भारत को कड़ी टक्कर मिल सकती है। वहीं टीम में कई बदलाव भी हो सकते है।
चौथे वनडे में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने शार्दुल ठाकुर, चाइना मैन कुलदीप यादव और मनीष पाण्डे को टीम में जगह दी थी। अब देखना यह बाकी है कि टीम इंडिया इसी आत्मविश्वास से खेलते हुए नजर आती है या फिर श्रीलंकाई टीम अपनी इज्जत बचाने में कामयाब होती है। हालांकि वीरेंद्र सहवाग अक्सर बोलते है कि, क्रिकेट अनिश्चिताओं का खेल है प्रिडिक्शन करना इसमें फेल है।
संभावित टीमें:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, केदार जाधव, युजवेंद्र चहल, लोकेश राहुल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर।
श्रीलंका: लसिथ मलिंगा (कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, लाहिरू थिरिमाने, दिनेश चांडीमल, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), मिलिंदा श्रीवर्दने, दुशमंथा चामीरा, विश्वा फर्नांडो, अकिला धनंजय, कुशल मेंडिस, थिसारा परेरा, मालिंदा पुष्पकुमारा, वानिडु हासारंगा, लक्षण संदकन।
फरवरी 22 , 2019
फरवरी 21 , 2019
फरवरी 21 , 2019
फरवरी 21 , 2019
फरवरी 21 , 2019
कमेंट करें