देश के शिक्षण संस्थानों में साफ-सफाई को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने देश की सबसे साफ-सुथरे संस्थानों को सम्मानित किया है। इसमें हरियाणा के सोनीपत में स्थित ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी को देश की सबसे साफ-सुथरी यूनिवर्सिटी घोषित किया गया है। जबकि तमिलनाडु के इरोड में कोंगू आर्ट्स एंड साइंस कालेज सबसे स्वच्छ कालेज पाया गया है।
दरअसल HRD मिनिस्ट्री ने स्वच्छता रैंकिंग 2017 की लिस्ट जारी की है। जिनमें 174 शिक्षा संस्थानों को जगह मिली है। हालांकि देशभर की 4500 शिक्षण संस्थानों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था, जिनमें से 174 संस्थानों को चुना गया है। जिसके बाद केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावडेकर ने पुरस्कार जीतने वाले शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया।
विश्वविद्यालय की कैटेगरी में:
सोनीपत की ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सटी को मिला पहला स्थान तो जयपुर की मनिपाल यूनिवर्सिटी रहीं दूसरे नंबर पर।
कॉलेज की कैटेगरी में:
- कोंगु ऑर्ट्स एंड साइंस कॉलेज, तमिलनाडु
- विद्या प्रतिष्ठान ऑर्ट्स, कॉमर्स एंड साइंस कॉलेज
टेक्निकल कॉलेज की कैटेगरी में:
- अमृता विश्व विद्यापीठम, कोंयबटूर, तमिलनाडु
- कोनेरू लक्ष्मैया एजुकेशन फाउंडेशन, गुंटुर
Chancellor @MPNaveenJindal's vision of a clean campus gets #JGU the No.1 all Indian ranking in the #SwachhtaRankings for Higher ed insts. pic.twitter.com/DhdiQ7dCnJ
— JGU (@JindalGlobalUNI) 14 सितंबर 2017
सरकारी संस्थान की कैटेगरी में:
- जीबी पंत यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रिकल्चर एंड यूनिवर्सिटी, पंतनगर
- मदुरई कामराज यूनिवर्सिटी, मदुरई
दरअसल इन यूनिवर्सिटीज को हॉस्टल व अकादमी इमारत में शौचालयों की व्यवस्था, शौचालयों के रख-रखाव, पानी की उपलब्धता, परिसर में सूखे और गीले कचरे की अलग व्यवस्था और परिसर में कूड़ा निष्पादन की व्यवस्था के आधार पर सम्मानित किया।
फरवरी 16 , 2019
फरवरी 16 , 2019
फरवरी 16 , 2019
फरवरी 16 , 2019
फरवरी 16 , 2019
कमेंट करें