जम्मू-कश्मीर में शहरी निकाय चुनावों के चौथे और अंतिम चरण का मतदान हो रहा है। ये मतदान 36 सीटों पर हो रहा है। जिन 132 वार्डों में मतदान होना था, उनमें कई निर्वाचन क्षत्रों में उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं जबकि कई में एक भी पर्चा नहीं दाखिल किया गया है। इसलिए अब 132 वार्डों में से बस 36 में वोट डाले जा रहे हैं।
Jammu & Kashmir: Voting underway for the fourth phase of urban local body polls; #Visuals from a polling station in Ganderbal pic.twitter.com/A8TNsGdfkZ
— ANI (@ANI) October 16, 2018
मतदान सुबह 6 बजे से शुरु हुआ है जो शाम 4 बजे तक चलेगा। चुनाव के मद्देनजर श्रीनगर समेत दक्षिणी और मध्य कश्मीर में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है। मतदान केंद्रों पर भारी सुरक्षा बंदोबस्त किया गया है।
Jammu & Kashmir: Voting underway for the fourth phase of urban local body polls; #Visuals from a polling station in Ganderbal pic.twitter.com/Fj07FZ4xnl
— ANI (@ANI) October 16, 2018
मंगलवार को कश्मीर घाटी में छह जिलों के आठ नगर निगमों में मतदान होगा। लेकिन केवल दो में ही वोट डाले जाएंगे। बाकी छह निकायों में कोई मुकाबला नहीं होगा।
आपको बता दे कि आतंकवाद प्रभावित कश्मीर घाटी में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के तीसरे चरण में 13 अक्टूमबर को महज 3.49 प्रतशित मतदान हुआ था। वहीं, जम्मू के सांबा जिले में 80 प्रतिशत तक मतदान भी दर्ज किया गया।
फरवरी 22 , 2019
फरवरी 22 , 2019
फरवरी 22 , 2019
फरवरी 22 , 2019
फरवरी 22 , 2019
कमेंट करें