इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जोए रूट का कहना है कि भारत के खिलाफ सीरीज में 2-0 की बढ़त से उनकी टीम अहंकारी नहीं होगी, क्योंकि उनका सपना सीरीज को 5-0 से जीतना है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान ने पारी और 159 रनों से जीत हासिल की। दोनों टीमों के बीच तीन मैच और खेले जाने हैं।
कप्तान रूट ने कहा,
"हमने 2-0 से बढ़त लेकर अच्छा मंच तैयार कर लिया है। हालांकि, भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ अभी तीन बड़े मैच और खेलने बाकी हैं और हमें इनमें अच्छा प्रदर्शन करना है।"
Joe Root played down talk of a 5-0 series triumph after the big win at Lord's https://t.co/LMyizL2iUh #ENGvIND pic.twitter.com/VherFjwfek
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) August 13, 2018
रूट ने कहा,
"निश्चित पर इस सीरीज को 5-0 से जीतना सपना होगा। इसके लिए जरूरी है कि हम अधिक आत्मनिर्भर या अहंकारी न हो जाएं। मैं आगे बढ़ना होगा। अभी यह सीरीज समाप्त नहीं हुई है, क्योंकि अभी लंबा सफर तय करना है।"
फरवरी 20 , 2019
फरवरी 20 , 2019
फरवरी 20 , 2019
फरवरी 20 , 2019
फरवरी 20 , 2019
कमेंट करें