कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी आने वाली अगली फिल्म 'लुका छुपी' में बिजी हैं। कुछ समय पहले इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसे दर्शकों की अच्छा प्रतिक्रिया मिली थी। का दूसरा सॉन्ग कोका कोला तू रिलीज हो गया है। गाना इतना जोरदार है कि रिलीज के साथ ही इस गाने ने अपनी धूम मचाना शुरू कर दी है।
इस गाने का ओरिजिनल टॉनी कक्कड़ का है, जो पहले से ही सुपरहिट है। अब इस गाने को फिर से 'लुका छुप्पी' में टॉनी और नेहा कक्कड़ ने मिलकर गाया है। फिल्म के इस गाने में कार्तिक आर्यन और कृति सैनन जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं। इस गाने में जहां बीट्स पुराने गाने की ही इस्तेमाल की गई हैं, वहीं इसे इस तरह से रीमिक्स किया गया है कि यह एकदम नए गाने की ताजगी का मजा दे रहा है। एक दिन पहले रिलीज किए गए इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
इससे पहले फिल्म का पहला गाना 'पोस्टर लगवा दो' रिलीज किया था जो लोगों के बीच में काफी मशहूर हुआ था। ये सॉन्ग अक्षय कुमार की फिल्म 'अफलातून (1997)' का था और इस रीक्रिएट किया गया था।
गौर हो कि लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'लुका छुपी' को दिनेश विजन प्रोश्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन के अलावा पंकज त्रिपाठी, विनय पाठक और अपारशक्ति खुराना भी मुख्य भूमिका में हैं। 'लुका छिपी' 1 मार्च को रिलीज हो रही है।
फरवरी 15 , 2019
फरवरी 15 , 2019
फरवरी 15 , 2019
फरवरी 15 , 2019
फरवरी 15 , 2019
कमेंट करें