बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद के पुत्र तेजप्रताप यादव की सुरक्षा में बुधवार को तब बड़ी चूक दिखी जब एक व्यक्ति हथियार लेकर उनसे हाथ मिलाने पहुंच गया। पुलिस ने बाद में उसे हिरासत में ले लिया।
पुलिस के अनुसार, "यादव बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र महुआ के दौरे पर थे। वह लोगों से मिलते हुए महुआ जा रहे थे। इसी बीच, एक युवक उनसे पिस्तौल लेकर हाथ मिलाने पहुंचा गय। कार्यकर्ताओं की नजर उस व्यक्ति के हथियार पर पड़ी, तब उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।"
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
घटना के बारे में तेजप्रताप ने पत्रकारों से कहा, "इस राज्य में मंत्री और विधायक ही सुरक्षित नहीं हैं, तो आम व्यक्ति की बात करना ही बेकार है।"
उन्होंने इस घटना के पीछे बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की साजिश बताया।
फरवरी 22 , 2019
फरवरी 21 , 2019
फरवरी 21 , 2019
फरवरी 21 , 2019
फरवरी 21 , 2019
कमेंट करें