न्यूजीलैंड ने सेडन पार्क मैदान पर रविवार को खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में भारत को दो रनों से हरा दिया। इसके साथ मेजबान टीम ने तीन मैचों की सीरीज 3-0 से जीत ली। भारतीय टीम 162 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्मृति मंधाना (86) की तेज अर्धशतकीय पारी की बदौलत एक समय जीत की स्थित्ति में थी लेकिन धीरे-धीरे मैच उसके साथ से निकल गया और वह 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 159 रन ही बना सकी।
Congratulations to @sophdevine77, Player of the Match ????scoring 72 and taking 2/21!
— WHITE FERNS (@WHITE_FERNS) February 10, 2019
NZC LIVE CARD | https://t.co/eOJCqefPwv #NZvIND #culturescombined pic.twitter.com/656RCxyQUT
न्यूजीलैंड की ओर से सोफी डिवाइन ने दो विकेट लिए। इससे पहले, सोफी डिवाइन (72) के तेज अर्धशतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सात विकेट पर 161 रन बनाए। 52 गेंदों पर 8 चौके तथा दो छक्के लगाने वाली डिवाइन के अलावा सूजी बेट्स ने 24 तथा कप्तान एमी सैदरवेट ने 31 रनों का योगदान दिया।
NEW ZEALAND SWEEP T20I SERIES!
— ICC (@ICC) February 10, 2019
Smriti Mandhana's 86 goes in vain as @WHITE_FERNS clinch a thrilling two-run win in the final match in Hamilton.#NZvIND ⬇️ https://t.co/eUIoXC5LYA pic.twitter.com/yBzv8rZyVi
भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने दो विकेट लिए जबकि अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, मानसी जोशी और पूनम यादव को एक-एक सफलता मिली।
सोफी डिवाइन (72) के तेज अर्धशतक की बदौलत न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को यहां सेडन पार्क मैदान पर जारी तीसरे टी-20 मुकाबले में भारत के सामने 162 रनों का लक्ष्य रखा है। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम ने 20 ओवरों में सात विकेट पर 161 रन बनाए।
52 गेंदों पर 8 चौके तथा दो छक्के लगाने वाली डिवाइन के अलावा सूजी बेट्स ने 24 तथा कप्तान एमी सैदरवेट ने 31 रनों का योगदान दिया। हाना रो 12 रन बनाकर आउट हुईं। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने दो विकेट लिए जबकि अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, मानसी जोशी और पूनम यादव को एक-एक सफलता मिली।
बेट्स और डिवाइन ने पहले विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी की। बेट्स छठे ओवर की तीसरी गेंद पर रेड्डी द्वारा कप्तान हर्मनप्रीत कौर के हाथों कैच कराई गईं। बेट्स ने 18 गेंदों की तेज पारी में पांच चौके लगाए। बेट्स के आउट होने के बाद हाना विकेट पर आईं। तब तक सोफी रफ्तार पकड़ चुकी थीं। हाना का विकेट 69 के कुल योग पर गिरा। उनके नौ गेंदों की पारी में एक चौका शामिल है।
इसके बाद एमी ने सोफी के साथ मोर्चा सम्भाला और इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी की। सोफी ने अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर 140 के कुल योग पर मानसी जोशी की गेंद पर बोल्ड हो गईं। सोफी के आउट होने के बाद कीवी टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए। 142 के कुल योग पर कप्तान आउट हुईं। कप्तान ने 23 गेंदों पर तीन चौके लगाए। कप्तान को राधा यादव ने जेमिमा रोड्रिगेज के हाथों कैच कराया।
इसी तरह 151 के कुल योग पर केट मार्टिन (8) का विकेट गिरा। केट को मानसी जोशी ने सीधे थ्रो पर रन आउट किया। कीवी टीम का छठा विकेट लेह कास्पेरेक के रूप में गिरा। वह खाता भी नहीं खोल सकीं। एना पीटरसन सात रन बनाकर नाबाद लौटीं जबकि अंतिम गेंद पर दीप्ति शर्मा ने लीया टाहूहू को मानसी के हाथों कैच कराया। लीया ने पांच रन बनाए।
फरवरी 18 , 2019
फरवरी 18 , 2019
फरवरी 18 , 2019
फरवरी 18 , 2019
फरवरी 18 , 2019
कमेंट करें