बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने पार्टी से निष्कासित नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी के आरोपों पर पलटवार किया है। मायावती ने नसीमुद्दीन सिद्दीकी को ब्लैकमेलर कहा है। उन्होंने कहा कि जो आदमी अपनी पार्टी नेता की बात को टेप करता हो, वो किसी का क्या होगा। उन्होंने कहा कि नसीमुद्दीन किसी का हितैषी नहीं हो सकता।
उन्होंने कहा कि नसीमुद्दीन के खिलाफ पश्चिमी यूपी, लखनऊ मंडल और उत्तराखंड से भी पार्टी के नेताओं ने मुझसे शिकायत की। पार्टी नेताओं ने कहा कि आप ने जिनको ऊपर बैठाया है अगर उन्हें नहीं हटाएंगी, तो पार्टी आगे बढ़ने के बजाय पीछे चली जाएगी।
उन्होंने कहा कि नसीमुद्दीन बहुत बड़ा ब्लैकमेलर है। अपने लोगों को आगे बढ़ाता है। पार्टी नेताओं के फोन टेप करता है। अपने लोगों को आगे करते रहे हैं और पार्टी के वफादार कार्यकर्ताओं को साइड करते हैं। साथ ही धमकी देते हैं कि अगर काम नहीं किया, तो बहनजी को टेप भेज दूंगा।
माया ने कहा कि अपनी जिम्मेवारी को निभाते हुए मैंने ये भी महसूस किया कि ईवीएम के साथ पार्टी के वरिष्ठ लोगों ने भी अपनी भूमिका ठीक से नहीं निभाई।
कई लोगों ने मुझे बताया कि नसीमुद्दीन सिद्दीकी बहुत बड़ा ब्लैकमेलर है. लोगों की बातें रिकॉर्ड करके उन्हें ब्लैकमेल करता है- मायावती#mayawati pic.twitter.com/3gtnT4RCgk
— News World Hindi (@KhabarNwi) May 11, 2017
हमारे लोगों ने बताया कि अगर नसीमुद्दीन को पार्टी से बाहर नहीं करेंगी तो पार्टी आगे बढ़ने की बजाय पीछे चली जाएगी: मायावती#mayawati pic.twitter.com/b7SagFwiG8
— News World Hindi (@KhabarNwi) May 11, 2017
मुस्लिम समाज के लोगों को मुझ पर भरोसा है कि बहन जी हमारे समाज के बारे में ऐसे शब्द नहीं बोल सकती हैं: मायावती#mayawati @BspUp2017 @BJP4UP pic.twitter.com/YmvvL45diy
— News World Hindi (@KhabarNwi) May 11, 2017
फरवरी 21 , 2019
फरवरी 21 , 2019
फरवरी 21 , 2019
फरवरी 21 , 2019
फरवरी 21 , 2019
कमेंट करें