पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में जीत हासिल की। इसी के साथ कैरेबियाई सरजमीं पर पाकिस्तान ने पहली टेस्ट सीरीज को अपने नाम किया है।बता दें कि पाकिस्तान टेस्ट टीम के कप्तान मिस्बाद उल हक और यूनुस खान ने इस मैच में शानदार जीत के बाद टीम को अलविदा कह दिया।
पाकिस्तान टेस्ट टीम के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी 43 साल के मिस्बाह और 40 साल के यूनुस खान ने एक साथ टीम को अलविदा कहा।
Legends of the game.???????? #ShotOfTheDay pic.twitter.com/y6AKQhAmBZ
— ICC (@ICC) May 14, 2017
पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से पहले ही दोनों खिलाड़ियों ने संन्यास लेगे का ऐलान कर दिया था।
#SpiritOfCricket pic.twitter.com/z2b3UXdzwA
— ICC (@ICC) May 15, 2017
बता दें कि साल 2016 में पाकिस्तान ने मिस्बाह उल हक की कप्तानी में टेस्ट में पहले नम्बर की टीम का दर्जा हासिल किया, मगर इसके कुछ वक्त ही भारतीय टीम ने पासा पलट दिया औऱ नम्बर वन में विराजमान हो गई। दोनों खिलाड़ियों के एक साथ टीम को अलविदा कहने पर पाक खिलाड़ियों ने उन्हें शानदार विदाई दी।
Today Younis Khan and Misbah-ul-Haq will leave the field for the last time. Thank you for the memories! ???????? pic.twitter.com/Kd2PipbvVx
— ICC (@ICC) May 14, 2017
यूनुस खान ने अपने टेस्ट करियर में 118 मैच में 33 अर्द्धशतक और 34 शतक की बदौलत 10099 रन बनाए। वहीं एकदिवसीय करियर में 265 मैच में 48 अर्द्धशतक और 7 शतक की बदौलत 7249 रन बनाए। जबकि टी-20 इंटरनेशनल करियर में 83 मैच में 10 अर्द्धशतक की बदौलत 1864 रन बनाए।
फरवरी 19 , 2019
फरवरी 19 , 2019
फरवरी 19 , 2019
फरवरी 19 , 2019
फरवरी 19 , 2019
कमेंट करें