मुकेश अंबानी दुनिया के नंबर वन गेम चेंजर बन गए हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को मशहूर फोर्ब्स पत्रिका ने दुनिया के गेम चेंजर बिजनेसमैन की लिस्ट में टॉप स्थान दिया है। फोर्ब्स की गेम चेंजर्स की दूसरी वार्षिक वैश्विक सूची में मुकेश अंबानी को नंबर वन बताया गया है।
पत्रिका की इस सूची में उन लोगों को शामिल किया गया है जिन्होंने अपने उद्यमों के जरिये दुनियाभर में करोड़ों लोगों के जीवन में बदलाव लाया है।
Global Game Changers: Evan Spiegel, Gabe Newell and other business leaders changing the world https://t.co/Jg3cFKQV8W #ForbesGamechangers pic.twitter.com/97pAvgM0g7
— Forbes (@Forbes) May 16, 2017
रिलायंस जियो का जिक्र करते हुए फोर्ब्स ने अंबानी के बारे में लिखा,
तेल और गैस कारोबारी ने धमाके के साथ टेलिकॉम मार्केट में एंट्री की और बेहद कम दाम पर लोगों को फास्ट इंटरनेट की सुविधा मुहैया कराई। जियो ने छह महीने के भीतर 10 करोड़ ग्राहक बनाए और मार्केट में कई कंपनियों को बदलाव के लिए मजबूर होना पड़ा।
फोर्ब्स ने अंबानी की उस बात का भी जिक्र किया है, जिसमें उन्होंने कहा था, 'जो कुछ भी डिजिटल हो सकता है, वह डिजिटल हो रहा है। भारत इसमें पीछे नहीं रह सकता।'
फरवरी 21 , 2019
फरवरी 21 , 2019
फरवरी 21 , 2019
फरवरी 21 , 2019
फरवरी 21 , 2019
कमेंट करें