पाकिस्तान ने रविवार को लगातार चौथे दिन सीजफायर का उल्लंघन किया। पाक आर्मी ने एलओसी से सटे राजौरी सेक्टर के चिंगुस एरिया में 82-120 एमएम के मोर्टार दागे। पाक ने 7 गांवों को निशाना बनाकर गोलीबारी की।
#JammuKashmir : राजौरी में पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन pic.twitter.com/DRvVrcUoHb
— News World Hindi (@KhabarNwi) May 14, 2017
पाकिस्तान ने की अंधाधुंध फायरिंग
जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान की ओर से छोटे हथियारों के जरिए पहले अंधाधुंध फायरिंग की गई। भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी सेना को जवाब दिया।
7 गांवों का बनाया निशाना
पाकिस्तान द्वारा राजौरी के मंजाकोटे इलाके के सात गांवों को निशाना बनाया गया है। पाकिस्तान की ओर से 82 एमएम और 120 एमएम मोर्टार से फायरिंग की जा रही है। 13 मई को नौशेरा में पाक गोलाबारी के दौरान दो नागरिकों की मौत हो गई थी और 13 नागरिक व कई रेंजर घायल हुए थे।
नौशेरा में स्कूल-कॉलेज बंद
नौशेरा में पाक गोलाबारी के खौफ में सैकड़ों लोगों ने राहत कैंपों में पनाह ली है। कई गांवों को खाली कराया गया और लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया। सीमा पार के हालात को देखते हुए इलाके के स्कूल- कॉलेजों को भी बंद कर दिया गया है।
चार दिनों से लगातार सीजफायर उल्लंघन कर रहा PAK
शुक्रवार 12 मई को भी पाकिस्तानी सेना ने जम्मू के अरनिया इलाके में सीजफायर तोड़ा था। सीमापार फायरिंग में बीएसएफ का जवान घायल हो गया था। इसके बाद बीएसएफ ने भी जवाबी कार्रवाई की थी। गुरुवार 11 मई को पाकिस्तानी सैनिकों ने नौशेरा में ही एलओसी के पास रिहायशी इलाकों पर गोले दागे थे।
इस गोलाबारी में एक महिला की मौत हुई थी और उसका पति घायल हुआ था। भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में 2 पाकिस्तानी सैनिक घायल हुए थे।
फरवरी 23 , 2019
फरवरी 23 , 2019
फरवरी 23 , 2019
फरवरी 23 , 2019
फरवरी 23 , 2019
कमेंट करें