उत्तर प्रदेश के मथुरा की मडोरा पंचायत ने अपराध को रोकने के लिए एक फरमान जारी किया है। इस फरमान में कहा गया, अगर कोई लड़की सड़क में चलते समय फोन पर बात करती हुई मिलती है तो उस पर 21 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। दरअसल, पंचायत ने अपराध को जड़ से समाप्त करने के लिए कई नियम लागू किए और जुर्माने की राशि तय की।
एक अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, गोवर्धन क्षेत्र के मडोरा गांव में अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पंचायत बुलाई गई। पंचायत में शामिल लोगों ने इस पर अपनी राय रखते हुए कहा कि जैसा अपराध वैसी सजा देने की बात कही।
अपराध पर बातचीत करते हुए पंचायत ने सर्वसम्मति से कुछ फैसले लिए और कहा कि मदिरा पीकर परेशान करने, जुआ खेलने, ठगी आदि से जुड़े मामलों में 11 हजार रुपए से लेकर 2 लाख रुपए तक का जुर्माना लगाया जाएगा।
Mathura: Panchayat members in Madora decide to impose Rs 21,000 fine on girls talking on mobile phones while walking on the streets. pic.twitter.com/M91pCGmC9T
— ANI UP (@ANINewsUP) May 3, 2017
इस सबसे बढ़कर मडोरा पंचायत ने फैसला लिया कि सड़क चलते हुए अगर कोई लड़की फोन पर बात करती हुई पाई गई तो उस पर 21 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा।
बता दें कि पंचायत ने फैसला लिया है कि अपराध की जांच के लिए अलग-अलग समितियां बनाई जाएंगी। दरअसल, अपराध को रोकने के लिए पंचायत बुलाई गई थी। इसके साथ ही पंचायत ने पुलिस के साथ अपराधियों को पकड़ने के लिए सहमति जताई है।
फरवरी 23 , 2019
फरवरी 23 , 2019
फरवरी 23 , 2019
फरवरी 23 , 2019
फरवरी 23 , 2019
कमेंट करें