अभिनेता और बीजेपी के सांसद परेश रावल ने एक विवादित ट्वीट किया है। उन्होंने कहा है कि पत्थरबाज़ की जगह लेखिका अरुंधति रॉय को जीप के आगे बांधना चाहिये। परेश रावल के इस ट्वीट के बाद विवाद शुरू हो गया है। कई लोगों ने परेश रावल के ट्वीट को पसंद किया तो कई लोगों ने इसपर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
अरुंधति रॉय लेखिका और समाजसेवी हैं, जो अक्सर कश्मीरियों के पक्ष में बोलती नजर आती हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में अरुंधति रॉय ने कहा था, 'भारत कश्मीर में अगर 7 से 70 लाख सैनिक भी तैनात कर दे, तब भी कश्मीर में अपना लक्ष्य नहीं पा सकता।'
Instead of tying stone pelter on the army jeep tie Arundhati Roy !
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) May 21, 2017
अरुंधति के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए परेश रावल ने एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने कहा, 'पत्थरबाज को जीप से बांधने से बेहतर है कि अरुंधती राय को बांधो।' परेश रावल के इस ट्वीट का जहां कुछ लोग विरोध कर रहे हैं वहीं कुछ लोग उनका संर्थन भी कर रहे हैं।
फरवरी 15 , 2019
फरवरी 15 , 2019
फरवरी 15 , 2019
फरवरी 15 , 2019
फरवरी 15 , 2019
कमेंट करें