लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने आज अपना अंतरिम बजट पेश किया है। इसमें मिडिल क्लास, किसान और इसके साथ साथ पशुओं का भी खासा ध्यान रखते हुए बड़ा तोहफा दिया गया है। सदन में वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने बजट पेश करते हुए कहा कि, 'सरकार कामधेनु योजना शुरू करेगी।
उन्होने कहा कि गौमाता के सम्मान में और गौमाता की रक्षा के लिए यह सरकार कभी पीछे नहीं हटेगी। उन्होने गायों को लेकर कई बड़े ऐलान किए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही राष्ट्रीय कामधेनु का गठन किया जाएगा। राष्ट्रीय गोकुल आयोग बनाया जाएगा और कामधेनु योजना पर 750 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
FM Piyush Goyal: Instead of rescheduling of crop loans, the farmers severely affected by natural calamities will get 2% interest subvention and additional 3% interest subvention upon timely repayment pic.twitter.com/X2mLg9KIhC
— ANI (@ANI) February 1, 2019
वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए कहा कि पशुपालन और मत्स्य के लिए कर्ज में 2 फीसदी ब्याज में छूट मिलेगी। लोकसभा चुनाव 2019 से पहले अंतरिम बजट में सरकार ने किसानों के लिए भी बड़े ऐलान किए हैं।
FM Piyush Goyal: This initiative will benefit 12 crore small and marginal farmers, at an estimated cost of Rs. 75,000 crore https://t.co/TdjD4wkwAi
— ANI (@ANI) February 1, 2019
किसानों को बड़ी सौगात
केंद्रीय वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने साल 2019-20 का अंतरिम बजट पेश करते समय दो सेक्टर भूमि वाले किसानों को 6,000 रुपये की प्रत्यक्ष वार्षिक आय सहायता की घोषणा की। गोयल ने लोकसभा में 2019-20 का अंतरिम बजट पेश करते हुए कहा कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के मकसद से प्रधानमंत्री निधि योजना लाई गई है।
FM Piyush Goyal: For the welfare of farmers and for doubling their income, historic decision was taken to increase MSP by 1.5 times the production cost for all 22 crops https://t.co/3LdxHFRNn7
— ANI (@ANI) February 1, 2019
हमारी सरकार ने सभी 22 फसलों में लागत से 50 पर्सेंट ज्यादा एमएसपी दिया। हमने किसानों की आय बढ़ाने का ऐतिहासिक काम किया है। छोटे और सीमांत किसानों की आय और बढ़ाई जाएगी। 2 हेक्टेयर (करीब 5 एकड़) तक की जमीन वाले किसानों के खातें में हर साल 6 हजार रुपये जाएंगे। करीब 12 करोड़ किसान परिवारों को इससे सीधा लाभ मिलेगा। इसे 1 दिसंबर 2018 से लागू किया जाएगा।
FM Piyush Goyal: Under the Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi, 6000 rupees per year for each farmer, in three instalments, to be transferred directly to farmers' bank accounts, for farmers with less than 2 hectares landholding pic.twitter.com/WahemNqoZf
— ANI (@ANI) February 1, 2019
वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को वर्ष 2019-20 का अंतरिम बजट पेश करने से पहले अपने बजट भाषण में कहा कि औसत महंगाई दर घटकर 4.6 फीसदी हो गई है, जो कि साल 1991 के बाद से किसी भी सरकार के कार्यकाल में सबसे कम है।
फरवरी 21 , 2019
फरवरी 21 , 2019
फरवरी 21 , 2019
फरवरी 21 , 2019
फरवरी 21 , 2019
कमेंट करें