भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सीनियर चयन समिति ने बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे दो टेस्ट मैचों के लिए पृथ्वी शॉ और हनुमा विहारी को टीम में चुना है। बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।
#TeamIndia for the last two Tests against England, India A squad for four-day matches announced.
— BCCI (@BCCI) August 22, 2018
Prithvi Shaw and Hanuma Vihari included in India's 18-man squad; Shreyas Iyer to lead India A.
Full details here - https://t.co/inudPXJGa8 pic.twitter.com/YFxoxchDEz
पृथ्वी को मुरली विजय के स्थान पर टीम में चुना गया था तो वहीं हनुमा को चाइनामैन कुलदीप यादव की जगह टीम में चुना गया है। विजय फॉर्म में नहीं थे और वहीं पृथ्वी लगातार घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे थे। वहीं हनुमा को भी घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का फायदा मिला है।
कुलदीप को लॉर्डस में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में अंतिम-11 में चुना गया था लेकिन वो प्रभावित नहीं कर पाए थे। भारत इस समय पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-2 से पीछे है। चौथी मैच 30 अगस्त से साउथहैम्पटन में शुरू हो रहा है जबकि पांचवां मैच सात सितंबर से लंदन में शुरू होगा।
दलीप ट्रॉफी में शतक जड़ तोड़ा था सचिन का रिकॉर्ड-:
पृथ्वी शॉ की प्रतिभा का अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है कि उन्होंने रणजी ट्रॉफी के अपने पहले ही मैच में शतक जड़ दिया था। इसके बाद वह दलीप ट्रॉफी में शतक जड़ने वाले सबसे युवा क्रिकेटर बने। उनसे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था।
फरवरी 22 , 2019
फरवरी 22 , 2019
फरवरी 22 , 2019
फरवरी 22 , 2019
फरवरी 22 , 2019
कमेंट करें