भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु सिर्फ अपने खेल में ही नहीं बल्कि कमाई के मामलों में भी दिग्गजों को पीछे छोड़तीं नजर आ रहीं हैं। कमाई करने के मामले में दुनिया की टॉप 10 महिला एथलीट्स में पीवी सिंधु का सातवां स्थान है। उनकी सालाना कमाई 59 करोड़ (85 लाख डॉलर) रुपये है। क़रीब 1 अरब 26 करोड़ रुपये की सालाना कमाई के साथ सेरेना विलियम्स इस लिस्ट में टॉप पर हैं। लिस्ट में टॉप टेन महिलओं में से 8 टेनिस प्लेयर हैं।
The Forbes list of highest-earning female athletes has plenty of familiar names on it.
— BBC Sport (@BBCSport) August 22, 2018
There's one you might not recognise, though.
PV Sindhu, India's highly marketable badminton star.
More: https://t.co/YZiABI5jrp pic.twitter.com/V8paNmbgtl
23 साल की सिंधु की विज्ञापनों से कमाई 56 करोड़ रुपये है। वो 10 से ज्यादा कंपनियों के एेड करती हैं. ब्रांड एंडोर्समेंट से उनकी सालाना कमाई 80 लाख डॉलर (करीब 55,9240,000 रुपए) है। जबकि टूर्नामेंट में मिलने वाली प्राइज मनी करीब 5 लाख डॉलर (करीब 3,49,52,500 रुपए) है।
वहीं अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स की पुरस्कार राशि सबसे कम है। मां बनने के कारण सेरेना करीब एक वर्ष तक खेल से बाहर थीं। हालांकि इसके बाद भी विज्ञापन से पैसा जुटाने में सफल रही हैं। इस वजह से वह नंबर वन स्थान पर हैं। सेरेना को सिर्फ 62 हजार डॉलर पुरस्कार से मिले हैं। उनकी सालाना कमाई 126 करोड़ रुपये है।
फ़ोर्ब्स की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला एथलीट की लिस्ट में तीसरा नंबर टेनिस प्लेयर स्लोन स्टीफेंस का आता है। उनकी सलाना कमाई 1.12 करोड़ डॉलर है, जिसमें से 55 लाख रुपये वह एंडोर्समेंट से कमाती हैं। चौथे नंबर पर टेनिस प्लेयर गैरबाइन मुगुरुजा आती है जिनकी सलाना कमाई 1.1 करोड़ डॉलर है। वह 56 लाख डॉलर एंडोर्समेंट से कमाती हैं।
पांचवे पायदान पर टेनिस स्टार मारिया शारापोवा का नाम आता है उनकी सालना कमाई 1.05 करोड़ डॉलर है। इसके बाद सेरेना विलियम्स की बहन वीनस विलियम्स का नाम आता है। इनकी सलाना कमाई 1.2 करोड़ डॉलर है। छह महिला टेनिस खिलाड़ियों के बाद भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु का नाम आता है। इस लिस्ट में वह ही भारतीय महिला एथलीट हैं। उनकी सालाना कमाई 85 लाख डॉलर है।
इसे भी पढ़ें-: इंग्लैंड टेस्ट: आखिरी दो टेस्ट में पृथ्वी शॉ और विहारी को मिला मौका, कुलदीप-विजय बाहर
इस लिस्ट में आठवें नंबर पर टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप हैं, जिनकी सालाना कमाई 77 लाख डॉलर हैं। भारत की बैंडमिटन खिलाड़ी पीवी सिंधु के अलावा इस लिस्ट में टेनिस को छोड़कर दूसरी खिलाड़ी डैनिका पैट्रिक का नाम आता है। वह रेस कार ड्राइविंग करती हैं। उनकी सालाना कमाई 75 लाख डॉलर है। इस लिस्ट में आखिरी नाम टेनिस खिलाड़ी एंजेलिक कर्बर का नाम आता है। इनकी सालाना कमाई 70 लाख रुपये है।
फरवरी 15 , 2019
फरवरी 15 , 2019
फरवरी 15 , 2019
फरवरी 15 , 2019
फरवरी 15 , 2019
कमेंट करें