राफेल डील पर कांग्रेस के आरोपों का जवाब देने के लिए केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मोर्चा संभाला और कांग्रेस से पूछा कि इन आरोपों के पीछे आखिर उसका मकसद क्या है। उन्होंने कहा कि देश ने वर्तमान में जो डील की है वह यूपीए से 20 फीसदी सस्ती है। कांग्रेस सिर्फ राजनीति के लिए राफेल डील को मुद्दा बनाने की कोशिश कर रही है। शेखावत ने कहा कि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कुछ दिनों पहले कांग्रेस और राहुल गांधी से कुछ सवाल पूछे थे, आज तक उसका जवाब नहीं मिला है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी एक अनलोडेड एयरक्राफ्ट के कीमत की तुलना फुल लोडेड एयरक्राफ्ट से करके पिछले कई दिनों से देश को गुमराह करने का काम कर रहे हैं।
Sanjay Bhandari ki company aur Robert Vadra ki company ko UPA bicholiye ke taur par istemal karna chahti thi. Jab yeh nahi ho saka tab aaj Congress is deal ko khatam karke uska badla lena chahti hai: Union Minister & BJP leader Gajendra Singh Shekhawat on #Rafale pic.twitter.com/reswoTbaSa
— ANI (@ANI) September 24, 2018
उन्होंने कहा कि इस डील को रद्द करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। देश की सामरिक क्षमता को कम करने के लिए षडयंत्र रचा जा रहा है। मणिशंकर अय्यर ने कहा था कि मोदी को हटाने के लिए मदद चाहिए। पाकिस्तान के एक सीनेटर ने ट्वीट किया कि राहुल गांधी पीएम होने जा रहे हैं। इसको देखने की जरूरत है। यूपीए के वक्त इसे क्यों रद्द किया गया? तब बिचौलिया भी था। यह 'G2G' डील है। संजय भंडारी गांधी परिवार के दामाद वाड्रा के टिकट बुक कराने से लेकर फ़्लैट की इंटीरियर डिज़ाइन और जमीन डील कराने में शामिल रहे हैं। ये दोनों यूपीए के दौरान हुई डिफ़ेंस डील में एक साथ रहे। दुबई डिफ़ेंस एक्सपो में एक साथ दिखे थे। वाड्रा के दबाव में गांधी परिवार चाहता था कि संजय भंडारी की हिस्सेदारी वाली कंपनी को शामिल किया जाए। लेकिन उस समय यह नहीं हो सका इसलिए यह डील रद्द की गई। जेटली ने यह प्रश्न खड़ा किया था। मैं जवाब दे रहा हूं कि संजय भंडारी के साथ जो हित जुड़े हुए थे।
अब दबाव बनाने के पीछे इसका मकसद सिर्फ इसलिए है क्योंकि दसॉल्ट से बदला लिया जा सके क्योंकि उसने वाड्रा की हिस्सेदारी वाली कंपनी को डील में शामिल नहीं किया था। रॉबर्ट वाड्रा के मित्र संजय भंडारी की कंपनी को जो ठेका नहीं मिल पाया उसके लिए देश की वायुसेना से और देश की रक्षा की कीमत पर इसे षडयंत्र किया है। हथियारों का दलाल जो परिवार के दामाद का मित्र है क्या उसके लिए देश की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जा रहा है? यह मैं राहुल गांधी परिवार से यह पूछना चाहता हूं।
फरवरी 20 , 2019
फरवरी 20 , 2019
फरवरी 20 , 2019
फरवरी 20 , 2019
फरवरी 20 , 2019
कमेंट करें