फिल्मकार राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित अभिनेता संजय दत्त की बायोपिक की शूटिंग पूरी हो गई है। निर्माताओं ने ट्विटर पर एक खास वीडियो साझा कर फिल्म की शूटिंग खत्म होने की घोषणा की।
The team of #DuttBiopic call it a wrap... Stars Ranbir Kapoor... Rajkumar Hirani directs... 29 June 2018 release... Check the video: pic.twitter.com/GfRF8mBfvI
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 22, 2018
हिरानी के अलावा, इस वीडियो में अभिनेता रणबीर कपूर, सोनम कपूर और फिल्म के अन्य कलाकार और क्रू सदस्य शामिल हैं।
फिल्म में संजय दत्त का किरदार निभा रहे रणबीर वीडिया में शैंपेन उड़ाते नजर आ रहे हैं, वहीं सोनम ने सोशल मीडिया पर फिल्म के अंतिम दिन की शूटिंग के कुछ खुशी के पलों की तस्वीरें साझा की।
फिल्म में रणबीर शीर्षक भूमिका में दिखेंगे। इसमें अनुष्का शर्मा, दीया मिर्जा, मनीषा कोइराला, परेश रावल और विक्की कौशल जैसे कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में है।
फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत फिल्म का नाम अभी तय नहीं है। यह विधु चोपड़ा और हिरानी द्वारा सह-निर्मित है।
यह फिल्म 29 जून को रिलीज होगी।
फरवरी 17 , 2019
फरवरी 17 , 2019
फरवरी 17 , 2019
फरवरी 17 , 2019
फरवरी 16 , 2019
कमेंट करें