कुलभूषण जाधव की फांसी पर हेग स्थित अतरराष्ट्रीय कोर्ट ने भारत और पाकिस्तान की दलीलें सुनने के बाद भारत के पक्ष में बड़ा फैसला सुनाते हुए जाधव की फांसी पर अंतिम फैसला आने तक रोक लगा दी है। भारत के लिए ये एक बड़ी कूटनीतिक जीत है। भारत ने फिर से एक बार पाकिस्तान को अंतराष्ट्रीय मंच पर बेनकाब कर दिया है। भारत के पझ में फैसला आने के बाद कई लोगों ने ट्विटर पर ट्विट के जरिए खुशी जताई है।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भारत के पक्ष में फैसला आने के बाद ट्वीट किया- अंतराष्ट्रीय कोर्ट के फैसले से कुलभूषण जाधव के परिवार और देश के लोगों को काफी राहत मिली है।
The ICJ order has come as a great relief to the familly of Kulbhushan Jadhav and people of India.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) May 18, 2017
केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडु ने लिखा- अंतराष्ट्रीय कोर्ट के फैसले ने पाकिस्तान को एक्पोज कर दिया है। उम्मीद है कि फाइनल फैसला देश के पक्ष में ही आएगा।
International Court of Justice staying execution of #KukbhushanJadhav has exposed Pakistan. I'm sure final order too will go in our favor.
— M Venkaiah Naidu (@MVenkaiahNaidu) May 18, 2017
दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तेजेंद्र सिंह बग्घा ने ट्वीट करके कहा है कि आज सारा देश कह रहा है कि काश सरबजीत सिंह के समय भी ऐसी संवेदनशील सरकार होती तो आज सरबजीत सिंह हमारे बीच होते।
आज सारा देश कह रहा है कि काश सरबजीत सिंह के समय भी ऐसी संवेदनशील सरकार होती तो आज सरबजीत सिंह हमारे बीच होते । https://t.co/10hMNDE7rD
— Tajinder Pal S Bagga (@TajinderBagga) May 18, 2017
खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने लिखा -सत्य़मेव जयते
Satyamev Jayate !#KulbhushanJadhav
— Virender Sehwag (@virendersehwag) May 18, 2017
खिलाड़ी मुहम्मद कैफ ने लिखा है कि भारत को बधाई, अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के लिए धन्यवाद, न्याय प्रबल है।
Congratulations India.
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) May 18, 2017
Thanks to the International Court of Justice , justice has prevailed.#KulbhushanJadhav
पाकिस्तान की जेल में मारे गए भारतीय सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर ने कहा कै कि ये करोड़ो भारतीय के विश्वास की जीत है। उन्होंने सरकार को बधाई दी है।
The entire thing was a charade,Pakistan completely blown by this decision.The decision is certainly binding for both states:AG Mukul Rohatgi pic.twitter.com/dJKFX66d00
फरवरी 21 , 2019
फरवरी 21 , 2019
फरवरी 21 , 2019
फरवरी 21 , 2019
फरवरी 21 , 2019
कमेंट करें