यूपी में समाजवादी पार्टी की सत्ता तो चली गई लेकिन पार्टी के नेताओं और उनके रिश्तेदारों में सत्ता की हनक अभी भी बरकरार है। एटा जिले में पुलिस वाले के साथ समाजवादी पार्टी के नेता रमेश यादव के भतीजे मोहित यादव ने पुलिस वाले के साथ की हाथापाई की है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
#WATCH: A youth claiming to be nephew of SP MLC Ramesh Yadav slaps a policeman in Etah (UP) after his arrest for assaulting hospital staff. pic.twitter.com/apWJf2uczH
— ANI UP (@ANINewsUP) May 10, 2017
एटा जिले में समाजवादी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति रमेश यादव के भतीजे मोहित यादव ने कोतवाली नगर एटा में कोतवाली इंस्पेक्टर और अन्य पुलिस कर्मियो के साथ जमकर गालीगलौज और मारपीट की।
समाजवादी पार्टी के नेता रमेश यादव के भतीजे मोहित यादव ने पुलिस वाले के साथ की हाथापाई pic.twitter.com/S7Sdf2COLO
— News World Hindi (@KhabarNwi) May 10, 2017
इससे पूर्व मोहित ने जिला अस्पताल में भी लैब टेक्नीशियन और अन्य कर्मचारियों के साथ भी मारपीट की। मोहित को गिरफ्तार कर लिया गया है । एटा के एस एस पी ने बताया कि मोहित के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी और गैंगस्टर एक्ट लगाया जायेगा।
फरवरी 22 , 2019
फरवरी 22 , 2019
फरवरी 22 , 2019
फरवरी 22 , 2019
फरवरी 22 , 2019
कमेंट करें